हाइलाइट्स
-
सूरजपुर के गांव में युवक को सांप ने काटा
-
गुस्से में युवक ने सांप का सिर चबाया
-
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मौतें करैत के काटने से
Young Man Bit Snake: इंसान को सांप के काटने की घटनाएं तो आपने तमाम सुनी और देखी होंगी, लेकिन युवक द्वारा जहरीले सांप को काटने का वाकया शायद ही सुना हो। यहां हम ऐसी ही घटना की खबर बता रहे हैं।
यह घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के सामने आई है, जहां जमीन पर सो रहे युवक को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। युवक को थोड़ी बैचेनी हुई और नींद खुली तो देखा पास में सांप रेंग रहा है। युवक ने सारा माजरा समझते हुए गुस्से में आकर सांप को पकड़ा और फिर उसका सिर चबा (Young Man Bit Snake) डाला। कुछ देर फड़फाड़ाने के बाद सांप की मौत हो गई। वहीं युवक की भी तबियत बिगड़ने लगी। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ऐसा अंधविश्वास है कि यदि किसी व्यक्ति को सांप काट ले और पलटकर यदि पीड़ित सांप को काट ले तो जहर का असर नहीं होता है।
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मौतें करैत के काटने से
छत्तीसगढ़ में करैत सांप की कई प्रजातियां बड़ी संख्या में पाई जाती हैं। खासतौर पर सरगुजा और रायगढ़ में इनकी संख्या बहुतायत है। हर साल जमीन पर सोते हुए लोगों को करैत के काटने से मौतों (Young Man Bit Snake) की खबरें आम हो गई हैं। हालांकि, करैत के काटने से मौतों का आंकड़ा पिछले एक दशक में कुछ कम हुआ है। क्योंकि इससे बचने के लिए बीजेपी की पिछली डॉ. रमन सिंह की सरकार ने रायगढ़ और सरगुजा के वनांचल में लोहे की पलंग और मच्छरदानी बड़े स्तर पर बांटी थीं।
अब आप यह जानने के लिए उत्सुक होंगे के आखिर सांप को काटने वाले युवक का क्या हुआ? ये कैसे हो सकता है, युवक को काटा हो तो गुस्से में उसने ऐसा कर दिया हो?
छत्तीगढ़ के सूरजपुर की घटना
यहां सबसे पहले बता दें सांप को काटने वाला युवक 32 साल का था। उसका नाम कोमा नेताम था और वह सूरजपुर जिले के ग्राम भेड़िया प्रतापपुर ब्लॉक क्षेत्र का रहने वाला था। आजकल सूरजपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी के कारण युवक घर के आंगन में जमीन पर चटाई बिछाकर सो गया। इसी दौरान देर रात सांप के काटने से युवक की नींद खुल गई। युवक को सामने सांप दिखाई दिया। उसे गुस्सा और उसने बिना किसी डर के सांप को कसके पकड़कर लिया और फिर उसका फन (सिर) ही चबा (Young Man Bit Snake) डाला। इसके बाद युवक ने सांप के काटने वाली जगह पर ब्लेड से चीरा लगाकर खून निकालने की कोशिश की, ताकि जहर पूरे शरीर में ना फैले। हालांकि सांप का सिर चबाने से उसके मुंह में जहर फैल गया।
ये भी पढ़ें: बृजमोहन की जगह साय कैबिनेट में नया मंत्री कौन: मंत्री अग्रवाल देंगे इस्तीफा, जानिए कौन-कौन है रेस में
…और युवक जान गंवा बैठा
बताते हैं युवक ने सांप के काटने की जगह से खून तो निकाला, लेकिन पूरी तरह से नहीं निकल पाया। इस दौरान युवक के शरीर में जहर फैलाने लगा। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं ले गए। उन्हें भरोसा रहा कि युवक ने काटने वाले सांप को खुद काट लिया है। अब शायद उसकी जान बच जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा अंधविश्वास है कि जिस काटने वाले सांप को यदि पीड़ित काट ले तो जहर असर नहीं करता है। संभवत: इसी अंधविश्वास में युवक ने सांप का सिर चबा (Young Man Bit Snake) लिया था। जहर फैलने के कारण बाद में युवक की मौत हो गई। सूरजपुर जिले के रेवटी चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।