/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gggggggggggggggggggggggggggggggggggggggg.jpg)
Young girl playing cricket: भारत देश में क्रिकेट को पूजा जाता है। ऐसे क्रिकेट के दीवाने देश में प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत के लिए खेले, हालांकि कुछ को ही अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलता है। हाल ही लद्दाख की एक लड़की का क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है जो भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहती है।
वायरल वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लद्दाख के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने लिखा, "घर पर मेरे पिता और स्कूल में मेरे शिक्षक मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मैं अपने सभी प्रयास विराट कोहली की तरह खेलने के लिए लगाऊंगी।" देखें
https://twitter.com/dse_ladakh/status/1580792191307632640?s=20&t=EvFmyhUIvaRjE7AIFLFM1Q
बता दें कि कक्षा 6 की छात्रा का कहना है कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली हैं और मैं उनके जैसा बनना चाहती हूं। मकसूमा का यह वीडियो, सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट, कड़ी मेहनत करते रहो विजेता! वहीं दूसर ने लिखा कि अधिक मेहनत करो और अभ्यास करो… एक दिन तुम भारत के लिए खेलोगे .. शुभकामनाएँ। वहीं कई ने लिखा कि मकसूमा को क्रिकेट खेलने के लिए सहायता दी जाए।
वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी रिएक्शन दिया है। देखें
https://twitter.com/ImHarmanpreet/status/1581309586812071936?s=20&t=bsCZy6lpl5U3KTVmcxqbZQ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us