छोटी उम्र, बड़ा कमाल: कंप्यूटर की स्पीड में जवाब देकर Seoni की अनाबिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
सिवनी की 3 साल की अनाबिया का ये टैलेंट देख आप भी चौंक गए होंगे.. इस बच्ची ने अपनी गज़ब की याददाश्त से “influencers बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में नाम दर्ज करवाया और “इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड 2025” जीता है.. वो महज एक मिनट में 60 बीमारियों के नाम, पूरी periodic table, भारत के 28 राज्य और उनकी राजधानियां, सोलर सिस्टम के ग्रह, भारतीय मुद्रा की भाषाएं और अलग-अलग देशों के झंडे याद कर लेती हैं…