/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Janam-Kundli.webp)
Janam Kundli: कुंडली एक व्यक्ति के जन्म के समय आकाश और ग्रहों की स्थिति का स्नैप शॉट होता है। यह अलग-अलग संकेतों और सितारों में ग्रहों की नियुक्ति के बारे में बताता है।
भारत में कुंडलियों का विशेष महत्व माना जाता है। भारत में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हर व्यक्ति अपनी कुंडली को बनवाने के लिए ज्योतिषाचार्य और पंडि़तों के पास जाना पड़ता है जिन्हें कुंडली बनावाने के बदले में कुछ रुपए फीस के रूप में या सेवा शुल्क के रूप में देनी पड़ती है।
आपकी इसी समस्या को देखते हुए बंसल न्यूज़ डिजिटल एक उपाय लेकर आया जिससे आप अपनी या अपने बच्चों की या फिर परिवार में किसी भी सदस्य की कुंडली 10 सेकंड में बना सकते हैं।
इसके लिए न आपको किसी ज्योतिषाचार्य के पास जाने की जरुरत है न किसी व्यक्ति को 1 रुपए देने की भी जरुरत है। केवल आप कुछ साइट्स पर एक क्लिक के माध्यम से अपनी कुंडली को बना सकते हैं।
कुंडली के माध्यम से मिलेंगी ये जानकारी
आप जिस कुंडली को एक क्लिक में बना रहे हैं इस कुंडली के माध्यम से आप नक्षत्र, लग्न, राशि, भाग्य संख्या, भाग्य अंक, शुभ दिन, लकी मंत्र, लकी स्टोन, तिथि, योग, नक्षत्र देवता, गण, और वश्य आदि सबकुछ जान सकते हैं। इस कुंडली को आप डाउनलोड करके प्रिंट कराकर हमेशा अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PUKHRAJ-1-859x540.webp)
इन जानकारियों से बनेगी कुंडली
आपको अपने परिवार में बच्चों या किसी भी सदस्य की कुंडली बनानी है तो आपके पास जन्म की एक सटीक तारीख, जन्म का सही समय, जन्म का स्थान और व्यक्ति का नाम पता होना जरुरी होता है।
इन नार्मल जानकारियों से आप 1 मिनट के अंदर कुंडली को बिल्कुल फ्री में बना पाएंगे। जन्म की तारीख जन्म के समय ग्रहों की स्थिति पता करने में मदद करती है।
जन्म के समय और जन्म के स्थान से श्रेष्ठ और अन्य घर की स्थिति की जानकारी मिलती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/kundali-859x540.webp)
जन्म कुंडली का क्या है फायदा
जन्म कुंडली को पढ़ने से जीवन में होने वाली घटनाओं और जन्म से मृत्यु की जानकारी का अनुमान लगा सकता है।
कुंडली हमें अतीत और भविष्य के बारे में बताती है।
कुंडली में जन्म के समय ग्रहों का स्थान विभिन्न जीवन की घटनाओं को बताता है।
कुंडली व्यक्ति की प्रकृति, व्यवहार, शारीरिक विशेषताओं, जीवन शैली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कैरियर, प्रेम, विवाह, बच्चों आदि के बारे में बताती है।
कुंडली हमारे जीवन की समस्याओं को हल करने में भी मदद करता है। स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के साथ विवाह में देरी, और बच्चों के जन्म, कैरियर की समस्याओं के बारे में बताती है।
इन साइटों से बनेगी फ्री में कुंडली
https://vedicrishi.in/hindi/kundli
https://hindi.astroyogi.com/kundli
https://www.onlinejyotish.com/hindi-astrology/janam-kundali.php
यह भी पढ़ें- Pukhraj Ratna: पुखराज रत्न बनाता है इन 4 राशि के जातकों को धनवान, बस पहनने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us