MP KYC Update: मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही और समूह आधारित योजनाओं एवं नागरिक सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अब आवेदकों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।
इन योजनाओं और सेवाओं के पंजीकरण के लिए अब संबंधितों की ई-केवायसी सत्यापित (e-KYC verified) समग्र आईडी (Samagra ID) ही मान्य होगी। यह प्रावधान सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
इस संबंध में प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निकुंज कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
क्या हैं दिशा निर्देश
प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सभी विभागों के प्रमुख को कहा है कि वे अपने संबंधित विभाग के वेब एप्लीकेशन में e-KYC आधार वेरीफाईड समग्र आईडी का इस्तेमाल करने और समग्र API से डाटा पाने के लिए जरुरी संशोधन करें.
इसके साथ ही मध्यप्रदेश की स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कापॉरेशन यानी MPSEDC की टेक्निकल टीम द्वारा समग्र इंटीग्रेशन की प्रोसेस में टेक्निकल मदद की जाएगी.
इसके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म और एनरोलमेंट का डाटा और फील्ड में Aadhaar e-KYC वेरीफाईड Samagra ID से मिलने वाली जानकारी के लिए MPSEDC के साथ API की मदद से इंट्रीग्रेट कर डेटा ले लिया जाए.
आधार ईकेवाईसी सत्यापन अलग-अलग तरीकों से करवाने के बजाय सभी को समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in पर ई-केवाईसी सेवा का उपयोग करना चाहिए। जो सेवाएं अभी ऑनलाइन नहीं हैं, उनके लिए विभागों को धीरे-धीरे ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाना शुरू करें।
सभी विभाग हितग्राहियों का समग्र आईडी पर e-KYC सत्यापन कराने के लिये जिला स्तर के अधिकारियों को भी निर्देशित करें.
ऐसे कराएं KYC
आधार OTP के माध्यम से
समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/) पर जाएं। “अपडेट समग्र प्रोफाइल”पर क्लिक करें।
“Verify Aadhar e-KYC”विकल्प चुनें। अपनी Samagra ID दर्ज करें।
“Submit”बटन पर क्लिक करें। आपके Aadhar से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
OTP दर्ज करें और “Verify” बटन पर क्लिक करें। आपका e-KYC सफलतापूर्वक हो जाएगा।
बायोमेट्रिक के माध्यम से
नजदीकी CSC केंद्र पर जाएं। CSC ऑपरेटर को अपनी Samagra ID बताएं।
बायोमेट्रिक सत्यापन (आधार के माध्यम से) करवाएं। आपका e-KYC सफलतापूर्वक हो जाएगा।