Indore की ‘लेडी डॉन’ के कारनामे सुन चौंक जाएंगे, 20 साल की उम्र में कर दिया ये कांड!
ये मासूम और खूबसूरत चेहरा इंदौर की लेडी डॉन का है, इसकी उम्र महज 20 साल है लेकिन इसके कारनामे किसी बड़े मुजरिम से कम नहीं है… इंदौर पुलिस ने 20 साल की युवती श्रुति निषाद को गिरफ्तार किया है… उसके साथ निलंबित जेल प्रहरी दीपक यादव भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.. दोनों के पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर, 10 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक होंडा अमेज कार जब्त की गई है.. इस ड्रग्स की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है… पुलिस के मुताबिक श्रुति को ‘लेडी डॉन’ के नाम से जाना जाता है… वह हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई के साथ डांस परफॉर्म भी करती थी… खबर के मुताबिक श्रुति खुद भी ड्रग्स की शौकीन है.. उस पर मारपीट और आर्म्स एक्ट के केस भी दर्ज हैं… फिलहाल पुलिस श्रुति से पूछताछ कर रही है..