Offline Use Gmail : आज के समय में जीमेल का इस्तेमाल बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि चाहे मोबाइल हो या लैपटॉप आपको जीमेल की जरूर होगी ही। क्योंकि जीमेल कि बिना आप इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते है। इनके इस्तेमाल के लिए आपको जीमेल का खाता होन बेहद जरूरी है। इसके अलावा जीमेल का इस्तेमाल डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करने के लिए जीमेल काफी सुविधाजनक है। लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरनेट नहीं होने की स्थित में ऑफलाइन (Offline Use Gmail) रहकर भी जीमेल का उपयोग किया जा सकता है।
कैसे करे ऑफलाइन मोड में जीमेल इस्तेमाल (Offline Use Gmail) ?
ऑफलाइन मोड (Offline Use Gmail) में जीमेल का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर गूगल क्रोम खोलना होगा। क्योंकि जीमेल को ऑफलाइन मोड (Offline Use Gmail) में इस्तेमाल सिर्फ गूगल क्रोम पर ही कर सकते है। गूगल क्रोम ओपन करने के बाद आपको जीमेल की ऑफलाइन (Offline Use Gmail) सेटिंग में जाना होगा और इस लिंग पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुल जाएगी। जिसमें इनेबल ऑफलाइन मेल (Offline Use Gmail) करने का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
सिंक भी कर सकते है मेल
इनेबल ऑफलाइन मेल (Offline Use Gmail) पर क्लिक करने के बाद आप अपने अनुसार सेंटिंग को कर सकते है। आप चाहे तो जितने दिनों के मेल्स को सिंक करना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड (Offline Use Gmail) में भी सेट किये हुए दिनों के मेल्स मिल जाएंगे। इसके बाद आपको सेव चेंज पर क्लिक करें। इसके बाद आप जीमेल का उपयोग ऑफलाइन मोड (Offline Use Gmail) में कर सकते है।