Low Cibil Score Loan 2024: आज के समय में पर्सनल लोन लेने में लोगों की रूचि बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) पर्सनल लोन को लेकर सख्त नजर आ रही है. अब RBI केवल अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को ही पर्सनल लोन दे रहें हैं.
आपको बता दें अच्छे क्रेडिट स्कोर का मतलब है कि ऐसे ग्राहक जिनका सिविल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए. ऐसे ही ग्राहकों को RBI बैंक लोन उपलब्ध करवाती है.
अगर आपको भी पर्सनल लोन लेना है और आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कम सिबिल स्कोर के साथ कैसे सबप्राइम पर्सनल लोन ले सकते है.
कैसे मिलेगा सबप्राइम पर्सनल लोन
इस सबप्राइम पर्सनल लोन के लिए आपके क्रेडिट स्कोर और लोन की रीपेमेंट कैपेसिटी देख कर दिया जाता है. यह ट्रेडिशनल लैंडिंग से अलग है जिसमें लोन सेक्शन केवल क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
सबप्राइम लोन में बैंक आपके क्रेडिट स्कोर की जगह यह चेक किया जाता है कि आपका एम्प्लॉयमेंट ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है. अगर बैंक को लगता है कि आपका एम्प्लॉयमेंट ट्रैक रिकॉर्ड सही है तो आपको बैंक क्रेडिट स्कोर ख़राब होने पर भी लों दे देता है.
इस लोन में डेब्ट-टू-इनकम रेश्यो का इस्तेमाल करके कुल लोन की तुलना आपकी इनकम से की जाती है. अगर इसका रेश्यो ज्यादा होता है तो आपको लोन मिलने में कठनाई हो सकती है.
यदि आप अपने सबप्राइम लोन पर लगातार समय पर भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है, लेकिन यदि आप भुगतान करने में चूक जाते हैं तो यह कम हो जाएगा.
सबप्राइम लोन में ऐसे करें आवेदन
सबप्राइम व्यक्तिगत लोन लेना किसी अन्य प्रकार के लोन लेने जैसा ही होता है। सबसे पहले ऐसा बैंक चुनें जो सबप्राइम लोन प्रदान देता हो. फिर जिस भी लोन की शर्तों का का पालन कर सकें ऐसा लोन चुनें. इसके बाद आपको कीमतों और ब्याज दरों की तुलना और एक्स्ट्रा चार्जेस चेक करें। ऐसा लोन चुनें जो आपके बजट के अनुरूप हो।
इन शर्तों का करें पालन
डेब्ट-टू-इनकम रेश्यो कम करें
आपको पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले अपनी डेब्ट-टू-इनकम रेश्यो को कम करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बचे हुए लोन औ कार्ड बिलों का पूरा भुगतान करना होगा.
अगर आप अपने बचे हुए लोन की पेमेंट आपको क्रेडिट हंगरी कर्जदार के रूप में दिखा सकती है. जिससे आप नया पर्सनल लोन नहीं ले पाएंगे.
साथ ही आपके लोन का पेमेंट आपकी मंथली इनकम का 30-40 परसेंट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके बाद ही आप इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अपना सिबिल स्कोर सुधारें
अगर आप घर या कार जैसी कोई गारंटी दिए बिना किसी बैंक से पैसा उधार लेते हैं. तो बैंक आपका क्रेडिट स्कोर देखता है. जिससे पता चल सके कि क्या आप अपना कर्ज चुकाने में सक्षम हैं।
जिससे आपको अपने लोन को मंजूरी मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपको लोन के लिए ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है.
आय के जरिए बताएं
जब आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं. तब बैंक यह जांच करता है कि आपकी आय कितनी हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आप लोन चुका सकते हैं की नहीं।
इसलिए आपको यह बताना जरुरी है कि किस-किस सोर्स से पैसा कमाते हैं. जैसे अपनी प्रॉपर्टी, नौकरी या अन्य किसी बिजनेस। जिससे यह पता चलेगा कि आपके पास लोन चुकानें के लिए पर्याप्त पैसा आ रहा है की नहीं.
बहुत सारे लोन के लिए अप्लाई न करें
कभी भी बहुत सारे बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन नहीं करें. सबसे पहले हर लोन की पात्रता शर्तों के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें. इससे आपको यह पता लग जाएगा कि आप लोन लेने के लिए एलीजेबल हैं ?
पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र अधिक न हो, आपकी इनकम 25,000 रुपये से अधिक हो साथ ही आपको कार्यक्षेत्र में कम से कम 12 साल का अनुभव होना चाहिए.
सबप्राइम पर्सनल लोन एप्लिकेशन
आप आसानी से कम सिबिल स्कोर के साथ भी सबप्राइम पर्सनल लोन ले सकते हैं। आज हम आपको कुछ एप्लिकेशन बताएंगे, आप काम सिबिल स्कोर के साथ भी लोन ले सकते हैं. जिसमें PaySense, MoneyTap, Dhani, India Lends, KreditBee, NIRA, CASHe, Money View,, Early Salary, SmartCoin, Home Credit, LazyPay, mPokket, Flex Salary, Bajaj Finserv, PayMeIndia, LoanTap, Amazon, RupeeRedee, StashFin शामिल हैं.