दिल हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ये तो हम सभी जानते हैं। परंतु क्या हम अपने दिल की महत्वपूर्णता को जानते हुए भी इसका खयाल रखते हैं ? आज के आधुनिक लाइफस्टाइल और अनियमित आहार के कारण लोगों को दिल के रोग होने लगे हैं। यह समस्या इतनी आम हो चुकी है की हर परिवार में कोई न कोई सदस्य ह्रदय रोग से ग्रस्त है। अगर आप को हृदय रोग से संबंधित कोई समस्या है और आप अपने हृदय का किस तरह से ख्याल रख सकते है या फिर आप के मन में कोई सवाल है तो आप हमसे जुडकर अपनी समस्या का निदान पा सकते है।
शनिवार सुबह 11 बजे कार्डियोलॉजिस्ट सलाहकार डॉ स्कंद कुमार त्रिवेदी बंसल न्यूज़ के फेसबुक पेज पर लाइव रहकर आप सभी की समस्या और आप के मन मेें उठ रहे सवालों की जानकारी देंगे। डॉ स्कंद कुमार त्रिवेदी यहां फेसबुक पर https://www.facebook.com/BansalNewsOfficial/ ′′ एक्सपर्ट टॉक ′′ की श्रृंखला में रहेंगे। जहां विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ आपके साथ अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे।