SIM Card: आप आमतौर पर अपने मोबाइल की सिम (SIM Card) बदलते रहते हैं, जिसके लिए आपको आधार कार्ड का प्रयोग करना पड़ता है। सिम बदलते समय क्या आप जानते हैं कि जिस आधार कार्ड पर आपने नया सिम कार्ड लिया है, उस पर पहले से कितने सिम कार्ड या फिर फर्जी सिम कार्ड चल रहे हैं।
दरअसल, आपकी ID से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां भी हो सकती हैं। इस वजह से आपको ये जानना और उनकी रिपोर्ट करना बहुत जरूरी है।
कई बार लोगों के मन में इसे लेकर सवाल भी उठते हैं कि आप ये कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि, आप घर बैठे बिना किसी चार्ज के पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड (SIM Card) चल रहे हैं।
इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।
अब अपना मोबाइल नंबर डालें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे टाइप करें।
अब आपके पास उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
इस लिस्ट में आपको सभी नंबर्स दिखाई देगें, इस दौरान जिस नंबर को आप नहीं जानते हैं, उसकी तुरंत ही रिपोर्ट कर सकते हैं।
ऐसे करें रिपोर्ट
इसके लिए नंबर और नॉट माय नंबर (Not My Number) को सिलेक्ट करें।
अब Report के बॉक्स पर क्लिक करें।
शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर दिया जाएगा।
आपकी शिकायत के बाद वो अननोन नंबर बंद कर दिया जाएगा।
इसके बाद इस नंबर को आधार कार्ड से भी हटा दिया जाएगा।
एक ID पर ले सकते हैं 9 सिम
आपको बता दें कि एक ID पर 9 सिम (SIM Card) एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट हो सकते हैं।