हाइलाइट्स
-
इस यूनिवर्सिटी में 14 अगस्त तक एडमिशन
-
ग्रेजुएशन- पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कर अप्लाई
-
12वीं पास छात्रों के लिए अच्छा मौका
Agriculture Course After 12th: एग्रीकल्चर सेक्टर में बढ़िया करियर और सरकारी नौकरी मिलने के मौकों के साथ ही खुद का बिजनेस शुरू करने का विकल्प भी खुला हुआ है। इसके लिए बस करना होगा किसी एग्री कोर्स में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन। आप यदि इस साल किसी एग्रीकल्चयर कोर्स में एडमिशन लेने से चूक गए हैं तो अभी इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन चालू हैं और उसमें प्रवेश लेकर अपना करियर सुनहरा बना सकते हैं, हालांकि इसके लिए अब बहुत कम समय बचा (Agriculture Course After 12th) है।
झारखंड की इस यूनिवर्सिटी में अभी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन चालू
एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही दूसरे कोर्स कराने वाली ज्यादातर यूनिवर्सिटी, कॉलेज में जुलाई सत्र 2024 के एडमिशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन, झारखंड राय यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर में पढ़ाई के लिए एडमिशन प्रक्रिया अगस्त में भी चालू है। ऐसे में जो भी छात्र इस सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक हैं, उन्हें एडमिशन पाने का अंतिम मौका (Agriculture Course After 12th) है।
एग्रीकल्चर में करियर के काफी अवसर
एग्रीकल्चर क्षेत्र में पढ़ाई और ट्रेनिंग को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर तेजी से काम किया जा रहा है। यही वजह है कि कृषि के क्षेत्र में युवाओं को करियर बनाने के लिए काफी अवसर मिलने लगे हैं। अगर आपकी रुचि खेती-किसानी में है तो 12वीं के बाद एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना, आपको मोटे पैकेज वाली नौकरी दिला सकता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी हासिल करने के अलावा कृषि विभाग या दूसरे सरकारी विभागों, बैंक में अधिकारी बना जा सकता है। जबकि, पढ़ाई के बाद युवाओं के पास आगे भी पीएचडी और रिसर्च के रास्ते खुले रहते (Agriculture Course After 12th) हैं।
अभी भी सीधे एडमिशन का मौका
झारखंड राय यूनिवर्सिटी रांची (Jharkhand Rai University (JRU) Ranchi) के डीन ऑफ एडमिशन सब्यसाची चक्रवर्ती ने बताया कि यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर विभाग के तहत एग्री कोर्सेस में एडमिशन खुले हुए हैं। छात्र 14 अगस्त 2024 तक प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन कोर्स बीएससी ऑनर्स के लिए 12वीं पास युवा पात्र हैं। यहां खास बात ये है कि युवाओं को बिना की प्रवेश परीक्षा ( Entrance Examinations ) के सीधे प्रवेश दिया जा रहा (Agriculture Course After 12th) है।
संस्था का नाम – झारखंड राय यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चर विभाग
कोर्स का नाम – बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स इन एग्रीकल्चर (BSc (Hons) Agriculture)
कोर्स की अवधि– यह कोर्स 4 साल की अवधि का है और इसमें 8 सेमेसटर होंगे।
प्रवेश योग्यता – विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास छात्र दाखिला लेने के लिए पात्र हैं।
कोर्स की फीस – 40,000 रुपए प्रति सेमेस्टर।
प्रवेश के लिए अंतिम तिथि– कोर्स में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 है।
निजी कंपनियों, बैंकों में बढ़िया सैलरी वाली नौकरी के मौके
जेआरयू के डीन ऑफ एडमिशन सब्यसाची चक्रवर्ती ने बताया कि एग्रीकल्चर (Agriculture Course After 12th) की पढ़ाई के बाद युवाओं के पास रोजगार के अच्छे अवसर होते हैं। उन्होंने कहा, कृषि सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों में बीज कंपनियों, मिट्टी के लिए काम करने वाली फर्म, एनजीओ में नौकरी हासिल कर सकते हैं। सरकारी विभाग में स्टूडेंट्स जूनियर साइंटिस्ट बनते हैं। बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर, क्रेडिट ऑफिसर किसान क्रेडिट कार्ड की नौकरी भी पा सकते हैं। एग्री इंटरप्रेन्योर अपने आप में बहुत बड़ा सेक्टर बन गया है, एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाले छात्र इस क्षेत्र में खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: कांग्रेस के पूर्व MLA विपिन वानखेड़े और प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी को 2-2 साल की जेल, इस मामले में मिली सजा
एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन के बाद सरकारी विभागों में नौकरी
एग्रीकल्चर (Agriculture Course After 12th) की पढ़ाई के बाद प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार के उद्यानिकी, खाद्य संस्करण विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग, मंडी विभागों में सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है। इन सभी विभागों में तकनीकी सहायक, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, उपसंभागी कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी के पदों को भरने के लिए हर साल वैकेंसी निकलती हैं। इसके अलावा वन विभाग, मत्स्य विभाग और खाद्य विभाग में भी अधिकारी बना जा सकता है। एग्रीकल्चर की पढ़ाई के जरिए युवा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पादप सुरक्षा अधिकारी भी बन सकते हैं। खास बात यह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट युवाओं से ही आवेदन लिए जाते हैं।