अगर आप भी भेजते है Emoji तो हो जाए सावधान,जरा सी गलती आपको पहुंचा सकती है जेल

बंसल न्यूज़। आज कल सोशल मिडिया पर लोग काफी एक्टिव रहते है और अक्सर ही अपने इमोशन जताने के लिए इमोजी (Emoji) का इस्तेमाल करते है । अगर आप भी उन लोगों में से है जो इमोजी (Emoji) का इस्तेमाल करते है तो थोड़ा संभल जाइए. क्योंकि अब ये इमोजी अदालत में सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं जी हां इमोजी (Emoji) को सबूत की मान्यता दे दी गई है। यह शुरुआत चीन में की गई। अब तक इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं जिनमे इमोजी (Emoji)को सबूत के तोर पर इस्तेमाल किया है।
इमोजी को दी सबूत की मान्यता
एक मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में पिछले पांच सालों में ऐसे 158 मामले सामने आए हैं जिनमें इमोजी को अदालत में सबूत के तौर पर मान्यता दी गई। जिआंगसु प्रांत की एक अदालत ने इमोजी और स्टिकर से जुड़े मामलों की संख्या 2018 में 8 से 2021 में 61 होने की जानकारी दी थी। भारत के लोग भी इमोजी का काफी इस्तेमाल करते है।भारत के तरह चीन में युवाओं के बीच इमोजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। युवा अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर इनका इस्तेमाल करते हैं। इनकी बढ़ती लोकप्रियता और ज्यादा इस्तेमाल की वजह से चीनी अदालतों ने इन्हें सबूत के तौर पर मान्यता दी। अब केवल चैट ही नहीं इमोजी को भी आपके खिलाफ सबूत माना जा सकता है। जिस तरह पहले चैट के स्क्रीनशॉट को अदालत में सबूत माना जाता है उसी तरह अब इमोजी को भी सबूत के तौर पर मान्यता दी गई है।
सबूत के तौर पर पेश करना कितना सही
हालाकिं इन्हें सबूत के तौर पर तो पेश किया जाता है लेकिन इन्हें हमेशा सही नहीं माना जा सकता है। क्योंकि कई बार इमोजी का मतलब साफ होता है लेकिन कई बार एक ही इमोजी के कई मतलब भी हो सकते हैं। ऐसे पर इन्हें सबूत के तौर पेश करना कितना सही है ये कहा नहीं जा सकता है।
0 Comments