योगी बदलने जा रहे यूपी के इन 12 शहरों का नाम, जानिए

योगी बदलने जा रहे यूपी के इन 12 शहरों का नाम, जानिए Yogi is going to change the name of these 12 cities of UP vkj

योगी बदलने जा रहे यूपी के इन 12 शहरों का नाम, जानिए

उत्तरप्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में दिखाई देने लगे है। मुख्यमंत्री बनते ही सीएम योगी अपने मंत्रियों, विधायको और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त चेतावनी दे चुके है। इसी बीच सीएम योगी ने यूपी के करीब 12 शहरों के नाम बदलने की कवायद तेज कर दी है। इंडिया डॉट कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार योगी सरकार अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर का नाम बदलने जा रहें है। वही अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए पिछली सरकार में नए नाम का प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन नाम नही बदला था जिसे बदलकर हरिगढ़ या फिर आर्यगढ़ करने की तैयारी की जा रही है।

इस शहरो का बादलेगा नाम!

फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर किया जा सकता है।
सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर किया जा सकता है।
शाहजहांपुर का नाम बदलकर शाजीपुर किया जा सकता है।
फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्र नगर किया जा सकता है।
आगरा का नाम बदलकर अग्रवन किया जा सकता है।
मैनपुरी का नाम बदलकर मयानपुरी किया जा सकता है।
गाजीपुर का नाम बदलकर गढ़ीपुरी किया जा सकता है।
कानपुर देहात के रसूलाबाद और सिकंदराबाद और अकबरपुर का नाम भी बदला जा सकता है।
संभल जिले का नाम बदलकर कल्कि नगर या पृथ्वीराज नगर किया जा सकता है।
देवबंद का नाम बदलकर देववृंदपुर किया जा सकता है।

आपकों बता दें कि सीएम योगी ने सीएम बनने से पहले कई इलाकों का नाम बदलवा दिया था। योगी ने उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार और अलीनगर को आर्य नगर किया गया था। इसके अलावा योगी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया, तो वही इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article