उत्तरप्रदेश। Yogi Government Ministers Arrested इस वक्त की बड़ी खबर योगी सरकार के राज से सामने आ रही है जहां पर एक 31 साल पुराने मामले में सरकार की कैबिनेट के दो मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) और संजय निषाद (Sanjay NIshad) को गिरफ्तार किया जा सकता है। खबर है कि,इनकी गिरफ्तारी संभवत : 10 अगस्त को हो सकती है।
आज इस मामले में होगी सुनवाई
आपको बताते चलें कि, मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के राकेश सचान हैं और दूसरे मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर 31 साल पुराने मामले की कार्रवाई की गई है। जहां पर आज उनके खिलाफ सजा सुनाई जाएगी तो वहीं पर खबर है कि, राकेश सचान कोर्ट में सरेंडर कर सकते है। बताया जा रहा है कि,इस मामले में मंत्री सचान के बचाव पक्ष में कानपुर के दिग्गज वकीलों का पैनल कोर्ट पहुंच चुका है। एडवोकेट रामेंद्र सिंह कटियार के साथ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री कपिलदीप सचान, शिवकांत दीक्षित, नरेश चंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित 6 वकील कोर्ट में है।
राकेश सचान पर ये मामला दर्ज
आपको बताते चलें कि, मामले में दोषी पाए गए मंत्री साल 1991 में राकेश सचान से पुलिस ने एक अवैध हथियार बरामद किया था। जहां पर इस मामले में सशस्त्र अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी केस में शनिवार को कानपुर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-3 की अदालत में सुनवाई हुई। जहां पर दोषी पाए जाने पर सजा सुनाई नहीं जा सकी आज फैसला हो जाएगा।
संजय निषाद का नाम इस केस में शामिल
आपको बताते चलें कि, मंत्री संजय निषाद का नाम 2015 में सरकारी नौकरियों में निषाद जाति को आरक्षण देने की मांग को लेकर सहजनवां के कसरवाल में आंदोलन चल रहा था। इस दौरान भीड़ हिंसक हो गई थी।गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसे लेकर मंत्री पर एक्शन हुआ।