Yogi Government 2.0 100 Days: दूसरे कार्यकाल के आज 100 दिन हुए पूरे, जानें क्या किए बड़े काम

Yogi 2.0 Govt of 100 days: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के आज दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए है जहां पर विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत के बाद उन्होंने 25 मार्च 2022 को दूसरी बार यूपी के सीएम के रूप में शपथ ली थी।
सीएम योगी ने कही बात
इस मौके पर सीएम योगी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में आते ही हमारे मंत्रिमंडल ने सबसे पहले उन 10 सेक्टर को चुना, जिनपर हम व्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की योजना को हम आगे बढ़ा सकें। उत्तर प्रदेश में आते ही हमारे मंत्रिमंडल ने सबसे पहले उन 10 सेक्टर को चुना, जिनपर हम व्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की योजना को हम आगे बढ़ा सकें।
यूपी की जनता जनार्दन ने PM मोदी के नेतृत्व में अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को बहुमत देकर अपना जो आशीर्वाद दिया था, जीत का वो सिलसिला निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है: यूपी में भाजपा के दूसरे कार्यकाल में 100 दिन पूरे होने पर CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/Mhmt2KreUR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2022
अब तक किए सरकार ने ये काम
आपको बताते चलें कि, 100 दिन के कार्यकाल में सीएम योगी की सरकार ने कई बडे़ काम किए है तो वहीं कई वादों पर खरे उतरे है।
1- एक जुलाई 2022 तक कुल 525 एनकाउंटर हुए है। इस दौरान 1034 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं और 425 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं।
2- मेरठ जोन में 193, बरेली जोन में 62, आगरा जोन में 55, लखनऊ जोन में 48, लखनऊ कमिश्नरी में 6, वाराणसी जोन में 36, गोरखपुर जोन में 37 और नोएडा कमिश्नरी में 44 एनकाउंटर हुए हैं।
3- 25 मार्च 2022 से जून 2022 तक गैंगस्टर एक्ट में कुल 192 करोड़ 40 लाख 34 हजार 582 रुपए की संपत्ति जब्त हुई है।
देखें वीडियों
0 Comments