Advertisment

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश: इस शहर में 2 महीने शराब मांस की बिक्री पर रोक, जानें क्यों लिया फैसला

Liquor and Meat Sale Bannedछ उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश: इस शहर में 2 महीने शराब मांस की बिक्री पर रोक, जानें फैसला

author-image
Manya Jain
Liquor and Meat Sale Banned (1)

Liquor and Meat Sale Banned (1)

Liquor and Meat Sale Banned: प्रयागराज में अगले साल 2025 में महाकुंभ का भव्य आयोजन होने वाला है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए जुटेंगे। इसे सफल और पवित्र बनाने के उद्देश्य से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया और कई अहम निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के पूरे दो महीने तक प्रयागराज में मांस और शराब (Liquor and Meat Sale Banned) की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी, ताकि धार्मिक वातावरण बना रहे। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन होगा, जबकि अंतिम शाही स्नान 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा।

योगी सरकार ने महाकुंभको देखते हुए शराब और मांस की बिक्री पर बैन लगाने के निर्देश दिए हैं।

गंगा युमना होना चाहिए स्वच्छ-सीएम 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आश्वासन दिया कि महाकुंभ 2025 से पहले गंगा और यमुना नदियों को पूरी तरह से स्वच्छ और निर्मल बना दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बिजनौर से लेकर बलिया (शराब मांस बिक्री पर प्रतिबंध) तक गंगा नदी को "जीरो डिस्चार्ज ज़ोन" घोषित किया जाए, जिसका मतलब है कि इस पूरे क्षेत्र में गंगा नदी में कोई भी औद्योगिक कचरा या सीवेज का पानी नहीं छोड़ा जाएगा।

इसके लिए राज्य सरकार ने कई स्तरों पर सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है, ताकि नदी के जल की शुद्धता बनी रहे और श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके।

ये भी पढ़ें: जेल में तैयार हुआ तस्करों का नेटवर्क: फर्नीचर बनाने के नाम पर बन रहा था ड्रग्स, जानें फैक्ट्री की इनसाइड स्टोरी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाएगी और प्रदूषण फैलाने वाले सभी कारखानों और सीवेज के निकासों की कड़ी निगरानी की जाएगी।

उन्होंने इस दिशा में आम जनता से भी सहयोग की अपील की, ताकि (शराब मांस बिक्री पर प्रतिबंध) आने वाले महाकुंभ के दौरान गंगा और यमुना का पवित्र जल श्रद्धालुओं के स्नान और पूजा के लिए पूरी तरह से निर्मल और शुद्ध हो

महाकुंभ मेला का बढ़ेगा क्षेत्र

महाकुंभ 2025 के लिए मेला क्षेत्र का विस्तार करते हुए इसे 4000 (maha kumbh mela) हेक्टेयर में संचालित किया जाएगा, जबकि 2019 में इसका क्षेत्रफल 3200 हेक्टेयर था। हाल ही में सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक में सीएम ने साधु-संतों को आश्वासन दिया कि प्रयागराज में उनकी समाधि के लिए शीघ्र ही भूमि आरक्षित की जाएगी।

इसके साथ ही, उन्होंने सभी साधु-संतों से (Liquor and Meat Sale Banned) अनुरोध किया कि वे अपने आश्रमों में किसी भी व्यक्ति को तब तक ठहरने की अनुमति न दें जब तक कि उसकी पृष्ठभूमि की जांच और सत्यापन न हो जाए।

महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य (liquor and meat sale banned) से मेला क्षेत्र में 3 पुलिस लाइन, 3 महिला थाने और 10 पुलिस चौकियों की स्थापना की जाएगी, ताकि मेले के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों पर लगाम लगाने की तैयारी: दिल्ली में अमित शाह की नक्सलवाद पर अहम मीटिंग, 8 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

 

Advertisment
kumbh कुंभ UP News UP यूपी यूपी समाचार maha kumbh maha kumbh mela maha kumbh mela 2025 liquor and meat sale banned liquor and meat sale liquor and meat alcohol meat sale ban महा कुंभ महा कुंभ मेला महा कुंभ मेला 2025 शराब और मांस बिक्री पर प्रतिबंध शराब और मांस बिक्री शराब और मांस शराब मांस बिक्री पर प्रतिबंध
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें