Yogi Adityanath: गैंगस्टर अतीक अहमद ने की मुख्यमंत्री योगी की तारीफ, जानें क्या बोला?

Yogi Adityanath: गैंगस्टर अतीक अहमद ने की मुख्यमंत्री योगी की तारीफ, जानें क्या बोला?

Yogi Adityanath: मर्डर केस में जेल में बंद गैंगस्टर सह पूर्व सांसद अतीक अहमद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। गुरूवार को गैंगस्टर अतीक अहमद को लखनऊ सीबीआई कोर्ट (CBI) में पेशी में ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने मीडिया से कहा कि योगी आदित्यनाथ बहादुर और ईमानदार हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक,अतीक अहमद को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में लाया गया था। वह गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। पुलिस वाहन में कोर्ट जाते वक्त गैंगस्टर अतीक अहमद योगी आदित्यनाथ की तारीफ करता नजर आया। उसने पुलिस वाहन के अंदर मीडियाकर्मियों से कहा, "योगी आदित्यनाथ बहुत बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं।"

हत्या का है आरोप

जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद और उनके भाई खालिद अजीम पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या की है। इसी मामले में गुरुवार को उसे सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के समक्ष पेश किया गया। गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने जुलाई 2020 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की हत्या के आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि हत्या के पीछे की बड़ी वजह 2004 के यूपी विधानसभा चुनाव में हुए उलटफेर था।  जिसमें इलाहाबाद पश्चिम से बसपा उम्मीदवार राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को हरा दिया था। जिसके बाद राजू पाल की हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article