BHOPAL: आज दिनांक 21-06-2022, मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल में आयुष विभाग के तत्वाधान में आयोजित आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के एम एस एम ई विभाग के आयुक्त श्री पी. नरहरि, एम्स के डीन एकेडेमिक्स डॉ राजेश मालिक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीषा श्रीवास्तव, उपनिदेशक कर्नल अजीत कुमार, उपचिकित्सा अधीक्षक मेजर डॉ मयंक दीक्षित, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (आयुष) डॉ दानिश जावेद समेत तमाम लोग योग में शामिल हुए | कार्यक्रम का सञ्चालन चिकित्सा अधिकारी (योग) डॉ मुद्दा सोफ़िया ने किया |
डीन एकेडेमिक्स डॉ राजेश मालिक ने मुख्य अतिथि आयुक्त श्री पी. नरहरि जी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | आयुक्त श्री पी. नरहरि ने योग दिवस के मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा मनुष्य के जीवन में योग का खास महत्व है | शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए | मन को शांत रखने के लिए व्यक्ति किसी भी समय एवं अवस्था में मेडिटेशन कर सकता है | चूँकि आज के समय में औसत आयु ७० वर्ष के करीब कह सकते हैं, और लम्बी आयु तक जीवित रहना ही ज़रूरी नहीं है , बल्कि स्वस्थ भी रहना जरुरी है | योग के द्वारा हम स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं |
संस्थान में कार्यरत लगभग 300 चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं समस्त विद्यार्थियों ने योग अभ्यास किया | कार्यक्रम की शुरुआत कॉमन योगा प्रोटोकॉल से हुई | डॉ श्वेता मिश्रा के निरिक्षण में विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया | डॉ वरुण मल्होत्रा ने आध्यात्मिक मैडिटेशन सत्र का आयोजन किया |
चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने सभी को निरोगी काया के लिए योग करने की सलाह दी | उन्होंने आयुष विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की | एम्स के आयुष विभाग में योग को चिकित्सा पद्धति के रूप में नियमित किया जाता है | मानवता के लिए योग विषय पर एम्स में जून माह के आरम्भ से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए | एम्स में इंटीग्रेटेड रूप से आयुष पद्धतियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध भी किये जा रहे हैं |
डीन एकेडेमिक्स डॉ राजेश मालिक ने अपने सम्बोधन में बताया कि योग का अभ्यास प्राचीन समय से शरीर और चेतना के तालमेल के लिए होता रहा है | मन की आध्यात्मिक शक्ति का विस्तार योग के द्वारा कोई भी कर सकता है | कोविड के समय में कम्युनिटी लेवल पर योग का महत्व एक जीवंत उदाहरण है | उन्होंने स्वयं भी योग को दैनिक जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया |
जून माह के आरम्भ से ही एम्स में मेडिकल एवं नर्सिंग छात्रों, नर्सिंग अधिकारीयों, सुरक्षा कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, फैकल्टी एवं स्टाफ के बच्चो के लिए के लिए अलग अलग योग एवं मेडिटेशन सेशन आयोजित किये गए | इसी क्रम में मानवता के लिए योग विषय पर आधारित, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी | फैकल्टी व स्टाफ हेतु वाई -ब्रेक (योगा एट वर्क प्लेस ) के साथ साथ डॉ पद्मिनी टिकुर, डॉ बबिता रघुवंशी, डॉ प्रदीप नायर, डॉ वरुण मल्होत्रा, श्रीमती भावना अहरवार द्वारा योग व्याख्यान भी दिए गए |
प्रतियोगिताओ के विजेताओं को आज मुख्य अतिथि आयुक्त श्री पी. नरहरि जी ने स्मृति चिन्ह देकर निभा कुमारी, माएशा फातिमा, मुस्कान भाटी, कोकिला सी आदि को पुरस्कृत किया | इस अवसर पर डॉ रंजना पांडेय, डॉ आशीष दीक्षित, डॉ तारिक़ बरकती उपस्थित रहे | डॉ दानिश जावेद ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया
MP Private School: एमपी में बंद हो सकते हैं 8 हजार से अधिक स्कूल! लाखों स्टूडेंट्स के भविष्य पर संकट, जानिए वजह
MP Private School: मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा लागू किए गए नए नियमों के कारण...