Sidharth malhotra Yodha Movie: सिद्धार्थ मल्होत्रा लगातार एक्शन में हाथ आजमा रहे हैं, उनकी एक्शन फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है।
कुछ समय पहले इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज में नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ की धासू एंट्री
योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी हैं फिल्म में खूब एक्शन दिखाया गया है और इस प्लेन हाइजैक ड्रामा में सिद्धार्थ ढेर सारी मेहनत करते दिखते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा हरेक फिल्म के साथ एक्टिंग का लेवल अप कर रहे हैं ये बात तो ठीक है। लेकिन, यहां नजर उनके लुक्स और एक्शन पर ही टिकी रहने वाली है क्योंकि डायरेक्शन से लेकर कहानी में लोचा है।
क्या है योद्धा फिल्म रिव्यू (Sidharth malhotra Yodha Movie)
योद्धा की कहानी एक ऐसे ऑफिसर की है जो एक टास्क फोर्स का हिस्सा है लेकिन, फिल्म की कहानी जब शुरू होती है जब एक प्लेन हाईजैक होता है लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होता है कि उसके सारे ख्वाब चकनाचूर हो जाते हैं।
कुछ समय बाद एक और प्लेन हाईजैक होता है और इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास खुद को साबित करने का मौका है। लेकिन, यहां पेंच यह है कि इस हाईजैक को लेकर सारी उंगलियां सिद्धार्थ मल्होत्रा की ओर उठने लगती हैं। आखिर क्यों सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह मिशन जरूरी है? आखिर इस हाईजैक से उसका क्या लेना देना है? इस हाईजैक का जिम्मेदार कौन है? इस तरह के सवालों के जवाब तो फिल्म देखने पर ही मिलेंगे।
कैसी है योद्धा फिल्म
फिल्म में जहां डायरेक्टर ने अच्छे एक्शन का इस्तेमाल किया, वहीं कहानी पर उसका ध्यान गया ही नहीं। फिर इस तरह के हाईजैक ड्रामा के लिए जिस तरह की इंटेंसिटी चाहिए होती है, वह मिसिंग है। पहला हाफ तो समझ ही नहीं आता है कि इतना खींचा क्यों गया है।
दूसरे हाफ में एक्शन हावी रहता है। फिर फिल्म में आतंकवाद के नाम पर जिस तरह के स्टीरियोटाइप दिखाए गए हैं, वह सिर पीटने पर मजबूर कर देते हैं ।
योद्धा का डायरेक्शन
योद्धा के डायरेक्टर सागर आम्ब्रे शाहरुख खान की पठान और विक्की कौशल की उरी जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। दोनों ही फिल्में देशभक्ति के जज्बे से मिलती जुलती हैं।
एक में सर्जिकल स्ट्राइक है तो एक में शक के गहरे में आया एजेंट जो देश की खातिर कुछ भी कर सकता है। इस बार उन्होंने प्लेन हाईजैक को विषय बनाया और पहले वाले मसाले का कॉकटेल पेश कर दिया। इस तरह के विषय के लिए जिस तरह की ठोस कहानी और डायरेक्शन में तीखापन चाहिए होता है वो योद्धा में मिसिंग है। सागर और पुष्कर की जोड़ी कोई उम्मीद जगाती नजर नहीं आती है।
योद्धा में एक्टिंग
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे से लबरेज मूवी में नजर आए हैं। एक्टिंग वो ठीक-ठाक कर लेते हैं। एक्शन भी उन्होंने अच्छा किया है कुल मिलाकर शेरशाह के बाद एक बार फिर वह जमे हैं।
पूरे मिशन के दौरान अच्छे लगते हैं और एक्शन करते हुए कमाल के लगते हैं। लेकिन, कहानी और डायरेक्शन उन्हें सपोर्ट नहीं करता है। राशि खन्ना ने ठीक-ठाक काम किया है और दिशा पाटनी को जो किरदार मिला है उन्होंने ठीक से ही निभाया है।
योद्धा वर्डिक्ट
देशभक्ति से जुड़ी फिल्में देखने के शौकीन हैं, हाईजैक ड्रामा पसंद है, खूब मार-धाड़ देखना मजा देता है और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक्स के फैन हैं तो योद्धा एक बार जरूर देखी जा सकती है।
अगर इंटेक्स थ्रिलर देखना चाहते हैं, हॉलीवुड की इस तरह की कई फिल्में देखी हैं, टॉप नॉच डायरेक्शन पहली पसंद है तो निराशा हाथ लग सकती है।