Yellow Sweat Stain: गर्मी हो या फिर उमस वाला मौसम हर किसी को पसीने की समस्या तो रहती ही है ऐसे में पसीने की बदबू परेशान करती है तो वहीं पर पसीने के आने से कपड़ों पर दाग बन जाते है। ऐसे में आपने कभी विचार किया है आखिर क्या होता है पसीने का रंग और कपड़ों पर पीला ही दाग क्यों नजर आता है। आइए जानते है इसके पीछे का रोचक फैक्ट।
क्या होता है पसीने का रंग
आपको बताते चलें, शरीर से पसीने का निकलना जहां पर आम बात है वहीं पर इसे शरीर की सामान्य प्रक्रिया माना जाता है। यहां परपसीना दो तरह का होता है, जो अलग-अलग ग्रंथियों से बनता है। हमारे पूरे शरीर में पाया जाने वाला एक्राइन ग्लैंड पसीना बनाता है, जो मुख्य रूप से पानी से बना होता है। वहीं, एपोक्राइन ग्लैंड मुख्य रूप से हमारे बगल और कमर में होता है, जो फैट्स, अमोनिया और प्रोटीन से पसीना बनाता है।
पसीने में मौजूद होते है ये तत्व
पसीने में मौजूद नमक, यूरिया और अमोनिया को आपकी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया या फंगस अपना आहार बना लेते हैं। जिसके बाद बैक्टीरिया पसीने में कुछ नए मोलिक्यूल छोड़ते हैं, जिनमें से कुछ पीले रंग के होते हैं। वहीं, अक्सर हम डिओडरेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण भी पसीने के मोलिक्यूल पीला रंग बना लेते हैं। डिओडरेंट में एल्युमीनियम होता है, जो पसीने में मौजूद प्रोटीन के साथ रिएक्ट करके पीले दाग छोड़ देता है।
इस बीमारी से भी होते है पीले दाग
आपको बताते चलें, पसीने का रंग पीला होने का कारण एक तरह से क्रोमहिड्रोसिस बीमारी भी होता है जो एपोक्राइन ग्लैंड से निकलने वाले पसीने के कारण होती है। इतना ही नहीं लिपोफस्कीन पिगमेंट कलर्ड स्वेट के लिए जिम्मेदार होता है। ये पिंगमेंट एपोक्रीन ग्लैंड में होता है, जिसके कारण पीला रंग का पसीना निकलता है।
पढ़ें ये भी-
Delhi News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लद्दाख में दलाई लामा से की मुलाकात, पढ़ें विस्तार से
Sidhi SDM News: सीधी छेड़छाड़ मामले में SDM सुनील झा गिरफ्तार, भेजा जेल
UPSC IAS 2023: यूपीएससी DAF-I मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
Bigg Boss OTT 2: जल्द ही शो में होने वाली है इस यूट्यूबर की एंट्री, बाहर हो गए थे साइरस भरूचा