हाइलाइट्स
-
आज प्रदेश के आधे जिलों में बारिश के आसार
-
दिन के पारे में आई गिरावट, गर्मी से राहत
-
समुद्र से आ रही नमी के कारण बारिश
CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की व तेज बारिश हुई। वहीं आज यानी मंगलवार से अगले तीन दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ (CG Weather Today) के सभी संभागों में 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं सोमवार को भी रायपुर, गरियाबंद सहित कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
सोमवार को हुई बारिश से दिन और रात के तापमान में भी गिरावट हुई है।
तेज बारिश के साथ गिरे ओले
छत्तीसगढ़ (CG Weather Today) के कई जिलों में सोमवार देर रात से बारिश का दौर रुक-रुक जारी है। वहीं रायपुर में मंगलवार की सुबह तेज बारिश हुई। इसके साथ ही जिले में कुछ जगहों पर ओले गिरे।
इसके साथ ही गरियाबंद जिले में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन भी बढ़ा दी है। बारिश होने से तापमान में गिरावट भी आई है।
ऐसा, इस कारण से हो रहा
बता दें कि सोमवार को हुई हल्की बारिश से उमस और गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बेमौसम (CG Weather Today) बरसात ने किसानों की फसलों के नुकसान होने की चिंता बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस और समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं। प्रदेश में हुई बारिश से दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्राकर ने जानकारी दी है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना हर साल रहती है। इस बार भी बारिश हो रही है। आने वाले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी से छत्तीसगढ़ में राहत रहेगी।
तापमान में भी आई गिरावट
बता दें कि शनिवार को बिलासपुर (CG Weather Today) में दिन का तापमान 40.4 था जो रविवार को गिरकर 30.4 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से 9 डिग्री कम रहा।
सोमवार को भी तापमान औसतन 30 डिग्री के आसपास ही रहा। बता दें कि अंबिकापुर में दिन का पारा सामान्य से 10 डिग्री और पेंड्रारोड में दिन का पारा सामान्य से 11 डिग्री तक गिरा है।
हालांकि राजनांदगांव और बस्तर में दिन के तापमान बदलाव नहीं देखने को मिला है। सोमवार को हुई बारिश से सभी इलाकों में दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे है।
रायपुर में दिन का पारा 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम बदलने से पहले यहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक था।
राजधानी में गिरा 10 डिग्री पारा
रायपुर में मौसम (CG Weather Today) का अचानक मिजाज बदल गया है। जहां सोमवार को बारिश से गर्मी से राहत मिली है। इसके चलते राजधानी में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आई है।
राजधानी में 29.5 बीजापुर में 35.9 दंतेवाड़ा में 35.3 राजनांदगांव में 34 बलरामपुर में 33.5 वहीं दुर्ग में 32.02 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। आज भी रायपुर बारिश के आसार हैं।
कवर्धा में हुई बारिश
कवर्धा में भी अचानक से मौसम (CG Weather Today) बदला रहा। यहां आंधी -तूफान के साथ बारिश हुई। इसके चलते गर्मी से जिलेवासियों को राहत मिली है। हालांकि फसलों को नुकसान हुआ है।
आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जहां बारिश के आसार बने हुए हैं।
बिलासपुर में गरज-चमक के साथ बारिश
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बिलासपुर संभाग के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर मौसम (CG Weather Today) ने करवट ली है। सोमवार के दिन आसमानों में बादलों का डेरा रहने के साथ शाम को गरज-चमक के साथ-साथ तेज बारिश हुई।
दिन का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहा, परंतु बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने तापमान और गिरा दिया। साथ ही रात में भी संभाग में बारिश हुई।
दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से गिरकर सोमवार को करीब 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया। इस बीच दनि में क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। मौसम (CG Weather Today) विभाग ने दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
11 डिग्री तक गिरा पारा
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते समुद्र से लगातार नमी आ रही है। इसका असर पूरे छत्तीसगढ़ (CG Weather Today) में दिखाई दे रहा है।
जहां समुद्री नमी वाली हवाओं के कारण पिछले दो दिनों से अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। वहीं लगातार तापमान में तेजी से गिरावट भी देखने को मिली है। अचानक से मौसम में हुए बदलाव के कारण बारिश, ओले से तापमान में गिरावट आई है। इस तरह से गिरा तापमान-
लालपुर रायपुर में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री, सामान्य से 4 डिग्री कम, न्यूनतम 20.5 डिग्री सामान्य से 4 डिग्री कम है।
माना एयरपोर्ट दिन का पारा 33.6 डिग्री सामान्य से 5 कम, 20.2 सामान्य से 3 डिग्री कम है।
बिलासपुर अधिकतम 30.4 डिग्री सामान्य से 9 डिग्री कम, न्यूनतम 21.4 डिग्री सामान्य से 2 डिग्री कम है।
पेंड्रा में दिन का तापमान 25.2 दर्ज किया गया है, ये सामान्य से 11 डिग्री कम है। रात का तापमान 19.8 डिग्री सामान्य से 1 डिग्री कम है।
अंबिकापुर में दिन का तापमार 26 डिग्री, सामान्य से 10 डिग्री कम है, रात का तापमान 18.4 डिग्री सामान्य से 2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है।