मुंबई: TV सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का आज मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। दिव्या पिछले 11 दिनों से निमोनिया, कोरोनावायरस और हाइपरटेंशन की वजह से अस्पताल में भर्ती थीं। बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रही दिव्या ने सोमवार (7 दिसंबर) सुबह कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी दिव्या के भाई देवाशीष ने दी
देवाशीष ने कहा, “कुछ दिनों पहले हमने दीदी को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया था। हालांकि उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं आया था। आज सुबह 3 बजे (7 दिसंबर) कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनका निधन हो गया। वजह और भी है, सही वक्त पर इस बारे में बातचीत करूँगा।”
दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar Passes Away) सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ के किरदार में नजर आई थीं। दिव्या भटनागर के निधन के बाद से टीवी जगत और उनके करीबियों में गमगीन माहौल है। वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या भटनागर के निधन पर शोक जाहिर किया है। देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है, तुम्हारे लिए जिंदगी बहुत कठिन हो गई थी. असहनीय दर्द था. पर मुझे पता है, आज तुम बेहतर दुनिया में हो. सभी दुखों, दर्द, झूठ और धोखे से दूर.’
View this post on Instagram
देवोलीना आगे लिखती हैं- ‘मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगी दिवू और तू भी जानती थी कि मैं तुझसे प्यार करती हूं और तेरी फिक्र करती हूं. बड़ी तू थी, पर बच्ची भी तू थी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। जहां भी है तू अभी बस खुश रह. तू हमेशा याद आएगी. मैं तुझसे बहुत प्यार करती हूं. बहुत जल्दी चली गई तू. ओम शांति