रिपोर्ट/दीपक द्विवेदी : वर्ष बीत जाता है पता ही नहीं चलता और कुछ हमारे आसपास हुई बड़ी वारदातें हमारे जहन में रहती है। हमें सोचने के लिए मजबूर करती है। जैसे मुट्ठी से रेत फिसलती है ऐसे ही सन 2022 भी बीत गया हम बात करेंगे 2022 की भोपाल में हुई 10 बड़ी वारदातों के बारे में जिसे हमने चुना है उसके बारे में आपको जानकारी देंगे जिसे आप इस स्पेशल रिपोर्ट में देखेंगे।
दोस्त को मार के गाड़ा
24 मई 2022 की सवेरे जब सनसनी फैल गई राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया।पुलिस ने करीब 7 महीने पुरानी गड़ी लाश को बरामद किया.. आरोपी शमशेर ने शिवा की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे यह शक था कि उसके दोस्त का अफेयर उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चल रहा है।
हबीबगंज मां ने की दो जुड़वा बच्चो की हत्या
सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां जुड़वा बच्चों के पांच दिन बाद हबीबगंज थाना क्षेत्र में शव मिले थे। पुलिस ने मां की निशानदेही पर दोनों बच्चों के शव रविशंकर नगर एक खाली प्लॉट से बरामद किए। पुलिस की पूछताछ ने मां ने ही बच्चों को गला घोंटकर मारने की बात स्वीकार की थी।
गार्ड को मारने वाला सीरियल किलर
2 सितंबर की सुबह भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक गार्ड की लहूलुहान शव मिला था जिसमें उसकी चेहरे को बुरी तरह से उजला गया था इस मामले में सीरियल किलर शिवप्रसाद को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया था। सागर के बाद उसने भोपाल में भी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी। सागर पुलिस उससे पूछताछ के दौरान सीरियल किलर ने इन हत्याओं में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। किलर ने देश के तीन शहरों में सोते हुए सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी। पुणे में एक, सागर में चार और भोपाल में एक की हत्या की है। भोपाल की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था। इसमें वह लकड़ी के हैंडल से सोते हुए गार्ड पर हमला किया था । करीब 6 लोगों को सीरियल किलर ने सोते हुए मौत के घाट उतार दिया था।
3 वर्षीय नाबालिग से स्कूल में दुष्कर्म
अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में दिल दहला देने वाली घटना भोपाल के जाने-माने बिलाबोंग स्कूल सामने आया था जहां बस ड्राइवर पर 3 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था वही मामले में पुलिस ने ड्राइवर और बस की दीदी को गिरफ्तार किया था मामले में कोर्ट में ड्राइवर को आजीवन कारावास की सजा और दीदी को 20 साल की सजा 3 महीने में ही सुना दी है।
मिर्ची बाबा पर रेप का आरोप
अपराध राजनीतिक दुनिया में भी देखते रहे मिर्ची बाबा पर एक महिला ने अगस्त माह में दुष्कर्म का आरोप लगाया महिला ने आरोप में बताया मिर्ची बाबा ने महिला को बच्चे होने का आश्वासन देकर उसको नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है मामले में पुलिस ने चालान भी पेश कर दिया है और अभी कोर्ट में मामला विचाराधीन है।
बैरसिया अपहरण 12 साल बच्ची
अपराध से भोपाल का बेरसिया देहात क्षेत्र भी नहीं बचा जहां पड़ोस में रहने वाले बदमाशों ने जून माह में 12 साल की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.. भोपाल से सटे बैरसिया इलाके में एक 12 साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक योगा टीचर नर्मदा प्रसाद ने पैसो के लालच के चलते अपने साथी राज कुमार के साथ बच्ची का अपहरण कर लिया.दोनों आरोपी बच्ची को बेचकर कर्ज चुकाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते दोनों आरोपी अपनी साजिश में नाकाम रहे और 10 घंटों के बाद पुलिस द्वारा दबोच लिया था।
2 हत्या आज तक मृतक की शिनाख्त नही
भोपाल शहर में हुई 2 हत्याओं की गुत्थी आज तक पुलिस नहीं सुलझा पाए भोपाल के रातीबड़ और कोहेफिजा इलाके में हत्या की गई थी.. यह हत्या में पुलिस के लिए अभी भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है क्योंकि रातीबड़ में हुई हत्या के युवक की आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई वही कोहेफिजा में हुई महिला की हत्या की भी आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई करीब 1 वर्ष का समय पूरा होने वाला है।
अपहरण कर 1 करोड़ की बैंककर्मी से फिरौती
10 नवंबर की रात्रि एक युवक अर्ध मूर्छित अवस्था में रातीबड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में मिला था उसने बताया कि उसका अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती उसकी मां से मांगी गई थी.. मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड मामा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था।
चोरों ने किया डबल मर्डर एक्सीडेंट
दिसंबर माह में भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब विदिशा निवासी जीजा और साले को चोरों ने एक्सीडेंट कर मौत के घाट उतार दिया था बता दे जो अपने वाहन चोरी किया था और उसी का पीछा कर रहे जीजा और साले ने जब चोर को रोकने का प्रयास किया तो चोरों ने टक्कर मार दी थी इस मामले में पुलिस ने तकनीकी विवेचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया एक आरोपी फरार है।
दिनदहाड़े पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में 19 रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की बीच सड़क चाकू मारकर हत्या कर दी। महिला पति को छोड़कर अपने पति के साथ आकर रहने लगी थी। पुलिस ने आरोपी सुनील मालवीय को गिरफ्तार कर लिया था। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े यह वारदात को आरोपी ने अंजाम दिया था हालांकि पुलिस ने आरोपी को जनता की मदद से तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया था।
भोपाल में साल 2022 की वो वारदातें…. सचिन अतुलकर @SachinAtulkar_@Sachinatulkarfc pic.twitter.com/eTiPVDeGf1
— Vikas Jain (@VikashJ65152828) December 27, 2022