नई दिल्ली। year 2023 Horoscope नया साल हर Rashifal 2023 In Hindi किसी के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आ रहा है। rashifal 2023 ऐसे में हर किसी को इस बात को जानने की इच्छा होती है कि नए साल में उन पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। तो चलिए जानते हैं कि नए साल में किस राशि के पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी तो किसे थोड़ा इंतजार करना होगा।
आर्थिक राशिफल 2023
मेष —
13 फरवरी से 15 मार्च के बीच में धन आने का योग बन रहा है। अप्रैल, मई और जून के महीने में भी थोड़ा बहुत धन आ सकता है। इसके अलावा अगस्त और सितंबर में भी थोड़े धन आने की संभावना है। इसके अलावा जनवरी से लेकर अप्रैल तक खर्चे अधिक होंगे। इस वर्ष आपको धन की कमी अप्रैल तक महसूस होगी। जबकि अप्रैल के महीने तक आपके द्वारा काफी रकम खर्च होगी।
उपाय-
आपको प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करना चाहिए ।इसके अलावा गुरुवार का व्रत रखें।
वृष —
मां जनवरी फरवरी-मार्च और अप्रैल में तथा सितंबर और अक्टूबर के महीने में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। अप्रैल के बाद से आपके खर्चे में बड़ी वृद्धि होगी। यह खर्चा किसी शुभ कार्य के लिए होगा। आप अपनी सुख वाली कोई सामग्री खरीद सकते हैं इसके अलावा घर में विवाह का प्रयोजन भी हो सकता है।
उपाय:-
आपको चाहिए कि आप पूरे अप्रैल के बाद पूरे वर्ष भर राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें।
मिथुन —
वर्ष के प्रारंभ से ही आपके पास धन की आवक रहेगी। गलत रास्ते से धन आने का योग ज्यादा है। अप्रैल के महीने के उपरांत आने की गति थोड़ी तेज होगी। अप्रैल और मई तथा जुलाई और अगस्त के महीने में आपके पास काफी धन आएगा।
उपाय:-
आपको पूरे वर्ष भर पर दिन राम रक्षा स्त्रोत और आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करना चाहिए।
कर्क —
इस वर्ष आपके पास धन आने का सामान्य योग है। गलत रास्ते से धन आने का योग है। जुलाई, नवंबर और दिसंबर के महीने में अच्छी धनराशि आपको प्राप्त होगी। अक्टूबर तक आपके खर्चे भी बहुत रहेंगे। इस समय आपको संभल कर अपना धन व्यय करना चाहिए।
उपाय-
आपको चाहिए कि आप कुए के कछुए को लाई खिलाए और कोढ़ी को दान दें।
सिंह —
स्पर्श आपके पास धन आने का योग कम है। जून तथा जुलाई के महीने में और सितंबर तथा अक्टूबर के महीने में धन आएगा। अप्रैल 2023 तक आप के खर्चे में बहुत वृद्धि होगी। हो सकता है कि घर में कोई वैवाहिक कार्यक्रम हो जाए या आप मकान जमीन से आदि खरीदें। हम सभी जानते हैं वैवाहिक कार्यक्रम में जब मकान बनाने में काफी खर्च होता है।
उपाय-
आपको चाहिए क्या आप मंगल की शांति हेतु उपाय करवाएं
कन्या —
जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक आपके पास अच्छा धन आने का योग है। नवंबर 2023 और दिसंबर 2023 में आपके पास गलत रास्ते से भी धन आने का योग है। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी पोस्टिंग फील्ड में होने वाली है। मई से आपके खर्चों में काफी बढ़ोतरी होगी। जनवरी जनवरी से अप्रैल 2023 तथा जुलाई 2023 से अगस्त 2023 तक धन का उपार्जन काफी अच्छा रहेगा।
उपाय –
किसी विद्वान ब्राह्मण को कुंडली दिखाकर आपको गुरु की शांति का उपाय कराना चाहिए। इसके अलावा आपको पुस्तकों का दान देना चाहिए।
तुला —
मई से सितंबर तक तुला राशि के जातकों को लगातार धन मिलता रहेगा। अप्रैल तक उनके खर्चों में भारी वृद्धि होगी। इस समय अगर वह कर्मचारी हैं तो ऐसा कार्य मिल सकता है जिसमें धन आने की संभावना अल्प हो। फरवरी के महीने से गलत रास्ते से अल्प धन आने की संभावना है। अगस्त और सितंबर के महीने में आपको धन लाभ होगा।
उपाय –
आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।
वृश्चिक —
वर्ष 2023 में आपको सामान्य रूप से ही धन प्राप्त होगा। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में भारी मात्रा में धन आएगा। इसके अलावा फरवरी-मार्च में भी धन आएगा । आपको चाहिए कि आप इस अवधि में पर्याप्त परिश्रम करें जिससे समय अनुसार आपको अधिक धन मिल सके।
उपाय-
आपको चाहिए कि आप स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर तथा उसमें लाल पुष्प और अक्षत डालकर भगवान सूर्य को सूर्य के मंत्रों के साथ अर्पण करें।,
धनु —
जनवरी से अप्रैल तक आपको बहुत सामान्य धन लाभ होगा। गलत रास्ते से धन आने का योग है। मई और जून के महीने में धन लाभ थोड़ा ज्यादा होने की संभावना है। दिसंबर के महीने में आपको अच्छा धन लाभ होगा।
उपाय-
आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दें।
मकर —
माह जनवरी से अप्रैल तक तथा नवंबर और दिसंबर के महीने में धन लाभ का योग है। नवंबर और दिसंबर के महीने में गलत रास्ते से भी धन प्राप्त हो सकता है। धन कमाने में आप को बहुत सतर्क रहना पड़ेगा। कुछ व्यक्तिगत में बाधक होंगे।
उपाय-
आपको शनिवार का व्रत रहना चाहिए तथा शनिवार को ही शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चन करना चाहिए।
कुंभ —
जनवरी से अक्टूबर तक आपके पास गलत रास्ते से धन आने का योग है । इस बीच में धन हानि भी हो सकती है । मई से अगस्त तक अच्छा धन आने की उम्मीद है । जून और जुलाई तथा दिसंबर के महीने में अच्छी मात्रा में धन आ सकता है । जुलाई , अगस्त , सितंबर और अक्टूबर के महीने में यह सामान्य रहेगी । पुनः नवंबर और दिसंबर के महीने में आपके पास धन की आवक बहुत तेजी के साथ बढ़ेगी ।
उपाय-
घर से निकलने के पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें।
मीन —
मार्च से जून तक के महीनों में धन आने का योग है। इसके अलावा जनवरी और फरवरी के महीने में अच्छा धन आएगा। जुलाई और अगस्त में भी थोड़े धन आने की संभावना है। इस वर्ष आपको धन की कमी सदा ही महसूस होगी।
उपाय-
आपको किसी विद्वान ब्राह्मण से शनि की शांति का उपाय करवाना चाहिए।