Yasin Malik : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली की अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक (Yasin Malik) को दोषी ठहराया है। जहां पर बताते चलें कि, मलिक ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल किया था।
NIA ने कार्रवाई में ठहराया दोषी
आपको बताते चलें कि, इस मामले में एनआईए के अधिकारियों द्वारा टेरर फंडिंग मामले में संपत्ति का आंकलन किया जा रहा था जिसमें यह आकलन किया गया कि, कितना जुर्माना लगाया जाना है यह तय किया जा सके। इस मामले खुद गुनाह कबूल करने के बाद कोर्ट ने आदेश दिए थे। इस मामले में अगली सुनवाई 25 मई तय की है।
मलिक पर दर्ज है कई मामले
आपको बताते चलें कि, मलिक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निषेध कानून (यूएपीए) सहित आतंकवाद से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। इस मामले पर विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह द्वारा सुनवाई की जा रही थी। मलिक पर जो धाराएं लगी हैं उसके अनुसार मलिक को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। इस बीच विशेष अदालत ने कश्मीरी अलगाववादियों फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, शब्बीर शाह, मसरत आलम, मोहम्मद यूसुफ शाह, आफताब अहमद शाह, अल्ताफ अहमद शाह, नयीम खान, मोहम्मद अकबर खांडे, राजा मेहराजुद्दीन कलवाल, बशीर अहमद बट, जहूर अहमद शाह वटाली, शबीर अहमद शाह, अब्दुल रशीद शेख और नवल किशोर कपूर के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोपपत्र तय किए।