मध्य प्रदेश को पहली बार शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. अगले साल मार्च में प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह आयोजन होगा और इसमें दुनिया भर के शूटर भाग लेंगे. इस इवेंट में राइफल और पिस्टल की प्रतियोगिताएं होंगी। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि एमपी में इसका सफल आयोजन कर मध्य प्रदेश एक नया गौरवशाली इतिहास रचेगा. सभी प्रदेशवासियों को बधाई!” खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा वर्ष 2023 में मप्र, शूटिंग वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा।
हम विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विश्व के शीर्ष निशानेबाजों की मेजबानी के लिए उत्सुक है। इतने बड़े आयोजन के पूर्व यह चैम्पियनशिप तैयारियां परखने के सुनहरा है। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय शूटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भोपाल के शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेन्स में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग का आयोजन कराने का फैसला लिया है. इसमें राइफल और पिस्टल खेल की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. दोनों ही खेलों में पांच-पांच इवेंट होंगे. इस दौरान 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के मुकाबले खेले जाएंगे.