Yamuna River: भाजपा नेता की बदसुलुकी पर दिल्ली बोर्ड के अफसर ने दी जल परीक्षा ! कहा- पानी नहीं है जहरीला

Yamuna River: भाजपा नेता की बदसुलुकी पर दिल्ली बोर्ड के अफसर ने दी जल परीक्षा ! कहा- पानी नहीं है जहरीला

Yamuna River: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की बदसुलुकी से परेशान दिल्ली बोर्ड के अफसर ने आज अपनी सत्यता का प्रमाण दिया है जहां पर यमुना के पानी को जहरीला नहीं बताते हुए उसी से स्नान किया और कहा ये स्वच्छ पानी है।

जाने क्या था पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, दो दिन पहले छठ पूजा को लेकर यमुना नदी की स्थिति के बारे में जानने पहुंचे सांसद वर्मा ने DJB के अधिकारी से बदसलूकी की थी। उन्होने यमुना नदी का पानी देखने के  बाद अफसर को फटकार लगाते हुए कहा था कि ये तुझे आठ सालों में याद नहीं आया? यहां तुम लोगों को मार रहे हो, पिछले आठ सालों में यमुना साफ नहीं कर पाए। इस पर अधिकारी ने जवाब में कहा कि, आप कैसे कह सकते हैं कि इससे लोग मर रहे हैं। सांसद ने कहा- तू इसमें डुबकी लगाकर दिखा। अधिकारी ने कहा- आप गुस्सा क्यों कर रहे हैं, यह अप्रूव्ड है साफ करने के लिए डाला जा रहा है। सांसद ने उसकी एक नहीं सुनी और कहने लगे कि इसे तेरे सिर पर डाल दूं। बकवास कर रहा है। शर्म नहीं आती। प्रवेश वर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने अफसर को बेशर्म, घटिया आदमी तक कह दिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/9heclKJiJOgQAQsA.mp4"][/video]

सत्यता का दिया प्रमाण

यहां पर आज जल परीक्षा देने के बाद संजय शर्मा ने कहा कि पानी का BOD (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड) लेवल 12-13 है। जबकि TSS (टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम) 20 के नीचे है, फास्फेट 0.1 और डिसोल्वड ऑक्सीजन 7.0 से ज्यादा है। यमुना नदी का पानी स्वच्छ है। लोग इसमें बेझिझक होकर डुबकी लगा सकते हैं। बता दें कि, संजय शर्मा दिल्ली जल बोर्ड में ट्रीटमेंट क्वालिटी कंट्रोल के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article