Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 का टीजर आउट हो गया है। जिसमें एक बार फिर स्टू़डेंट ऑफ द ईयर की तरह लव ट्राइंगल का तड़का दिखेगा।

Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट

Yaariyan 2 Teaser out: बॉलीवुड की धमाकेदार मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बीच दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 का टीजर आउट हो गया है। जिसमें एक बार फिर स्टू़डेंट ऑफ द ईयर की तरह लव ट्राइंगल का तड़का दिखेगा।

जानिए कैसा है फिल्म का टीजर

आपको बताते चलें, फिल्म की कहानी में तीन किरदार मीजान जाफरी, पर्ल वी पुरी और दिव्या खोसला कुमार की यारियां नजर आएगी। इसमें दिव्या खोसला कुमार की मासूमियत और खूबसूरती नजर आई तो वहीं पर फिल्म में साउथ की विंक गर्ल प्रिया वारियर भी नजर आ रही है।

ऐसे में फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म के पहले पार्ट को खुद दिव्या खोसला कुमार ने डायरेक्ट किया था। लेकिन इस बार विनय सप्रू और राधिका राव ने फिल्म बनाई है।आपको बताते चलें, फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

पहले पार्ट ने भी मचाया था धमाल

आपको बताते चलें, यारियां साल 2014 में आई धमाकेदार फिल्म थी जिसमें हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी पसंद की गई थी। फिल्म ने कम बजट में 40 करोड़ की कमाई कर हिट का डंका बजाया था।

वहीं पर फिल्म के गाने, अल्ला वारियां, आज ब्लू है पानी पानी, यारों की यारी , लव में थोड़ा और, काफी पसंद किए गए थे।फिल्म ने कॉलेज की लाइफ और दोस्ती को बड़े अच्छे से पेश किया था।

ये भी पढ़ें

MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार

Mobile Ban In Delhi Schools: दिल्ली के स्कूलों में मोबाइल के इस्तेमाल पर बेन, शिक्षा निदेशालय ने जारी की एडवाइजरी

Indian Railways: भारत के इस रेलवे स्टेशन पर वगैर बीजा-पासपोर्ट के नहीं मिलता है प्रवेश, जानिए कहा है ये स्टेशन

Aaj Ka Panchang: श्रावण अधिकमास की एकादशी तिथि की शुरूआत करें शुभ मुहूर्त के साथ, पढ़ें आज का पंचांग

Top 20 Temple In MP: मध्य प्रदेश में 20 प्रसिद्ध मंदिर जो जाने लायक हैं, देखें तस्वीरें और जाने कहां स्थित है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article