Xiaomi Discount: शाओमी के इस टैब पर आज से भारी छूट, मिल रही है हजारों की डिस्काउंट

Xiaomi Pad:  पिछले हफ़्ते लांच हुए शाओमी (Xiaomi)  के इस टैब पर आज से भारी छूट, सेल में मिलेगा हजारों का डिस्काउंट

Xiaomi Discount: शाओमी के इस टैब पर आज से भारी छूट, मिल रही है हजारों की डिस्काउंट

Xiaomi Pad Discount:  पिछले हफ्ते Xiaomi ने एक लेटेस्ट पेड लॉन्च किया था. अब ये कंपनी उस मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट के तहत हजारों रूपये छूट दी जा रही है. यदि आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं, देर न करें. लेकिन, उससे पहले आइए, जानते हैं Xiaomi का ये मॉडल कौन-सा है और उसके फीचर्स क्या-क्या हैं.

स्पेसिफिकेशन

पिछले हफ्ते शाओमी ने नया मॉडल Xiaomi Pad 6 लॉन्च किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. यदि बात करें इसके फीचर्स की तो आपको बता दें, शाओमी पैड 6 में आपको 2.8K (1,800×2,880 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली 11 इंच की स्क्रीन के साथ  स्नैपड्रैगन (snapdragon) 870 प्रोसेसर दिया गया है. जो आपकी आंखों पर असर नहीं पड़ने देगा और आपकी स्पीड को बढ़ा देगा.

वहीं सॉफ्टवेर की बात करें तो इसमें आपको एंड्राइड 13 मौजूद हैं. यह फीचरआपकी सभी ऐप को अपडेट रखेगा. साथ ही, स्टोरेज के लिए इसमें 8 GB LPDDR5 रैम और 256 GB तक UFS 3.1 जैसा फीचर फीचर मिल रहा है.

भारत में Xiaomi Pad 6 की कीमत

Xiaomi द्वारा लांच किये गये Xiaomi Pad 6 के दो वेरिएंट हैं: 1. 6GB + 128GB और  8GB + 256GB. इनकी कीमत अलग-अलग  हैं.

अगर हम बात करें इसके पहले वेरिएंट की तो की तो भारत में यह आपको 26,999 रुपये में आपको मिल जायेगा. तो वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 28,999 में मिलेगा.

मिल रहा है ये ऑफर

अगर आपके पास आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक का कार्ड है, तो आपको इसका आर्डर करने पर तुरंत 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आप  इसे एचडीएफसी(HDFC) बैंक क्रेडिट कार्ड से परचेज कर रहे हैं, तो आपको 2500 रूपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:  SITES:  Instagram Reel को टक्कर दे रहे इस देसी शॉर्ट वीडियो ऐप का हुआ बुरा हाल, कर्मचारियों की करेगा छटनी

Gold Silver Rate Today: बेहद सस्ता हुआ आज सोना का दाम, ग्लोबल में कितना रहा 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article