Xiaomi ने बनाई स्मार्ट फैक्ट्री: इंसानों के बिना 24 घंटे होगा काम, 365 दिन चलेगी फैक्‍ट्री, हर साल बनेंगे 1 करोड़ फोन

Xiaomi New Smart Factory: Xiaomi कंपनी के CEO लेई जून ने हाल ही में बीजिंग के चांगपिंग में स्मार्टफोन फैक्ट्री शुरू करने की बात कही थी।

Xiaomi ने बनाई स्मार्ट फैक्ट्री: इंसानों के बिना 24 घंटे होगा काम, 365 दिन चलेगी फैक्‍ट्री, हर साल बनेंगे 1 करोड़ फोन

Xiaomi New Smart Factory: Xiaomi कंपनी के CEO लेई जून ने हाल ही में बीजिंग के चांगपिंग में स्मार्टफोन फैक्ट्री शुरू करने की बात कही थी।

अब लेई जून ने Weibo पर बताया है कि Xiaomi स्मार्टफोन स्मार्ट फैक्ट्री में ऑफिशियल तौर पर काम शुरू हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें हर साल 1 करोड़ फ्लैगशिप स्मार्टफोन का प्रोडक्शन हो सकता है। फैक्ट्री बिना किसी इंसान के आराम से 24/7 चल सकती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1811678101518098796

इसमें टेक्‍नोलॉजी का भरपूर यूज किया जाएगा। इसमें ऐसी-ऐसी खास मशीनें लगी हुई हैं, जो चौबीसों घंटे चालू रहकर काम को पूरा कर सकती हैं।

इसके अलावा फैक्ट्री में एक ऐसा सिस्टम देखने को मिलता है जो खुद से धूल हटाने का काम कर सकता है, ताकि फोन बनने में किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे।

फैक्‍ट्री का सारा काम मशीनों के द्वारा किया जा सकता है इसमें किसी भी काम को करने के लिए इंसानों की जरूरत नहीं है।

publive-image

Xiaomi के CEO ने बताया

नई फैक्ट्री को लेकर Xiaomi के CEO लेई जून ने कहा कि बीजिंग के उत्तर-पूर्वी बाहरी इलाके में चांगपिंग जिले में स्थित 8.60 लाख वर्ग फुट की फैक्ट्री, 2019 में निर्मित एक लैब-स्तरीय स्मार्ट फैक्ट्री के समान काम करती है।

2019 में बनाई गई शाओमी की वह फैक्ट्री प्रति वर्ष लगभग 10 लाख फोन बनाती थी और इसी ने कंपनी के फोल्डबेल स्मार्टफोन शाओमी मिक्स फोल्ड के पूरे उत्पादन को संभाला था।

लेई जून ने X पर शेयर किया वीडियो

कंपनी के CEO ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि फैक्‍ट्री के एक कमरे को लेई ने ‘War Room’ का नाम दिया है।

https://twitter.com/leijun/status/1810664953956663747

इस वीडियो में बताया गया है कि दिखने वाली स्क्रीन Xiaomi Hyper IMP (Intelligent Manufacturing Platform) हैं, जो सभी प्रोसेस के दिमाग की तरह काम करती हैं और ये सभी दिक्कतों को ठीक करने और प्रोडक्शन पर फोकस करने का काम करती हैं।

इस फैक्‍ट्री में बनेंगे नए फोन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi Mix Fold 4 और Xiaomi Mix Flip फोल्डेबल फोन को इसी फैक्ट्री में बनाया जाना है।

आपको बता दें कि Xiaomi के नए फोल्डिंग फोन MIX फोल्ड 4 की डिटेल हाल ही में चीनी इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर लीक हुई थी।

डिजिटल ब्लॉगर्स ने पहले खुलासा किया था कि ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस होगा।

कितने रुपए में बनेगी फैक्‍ट्री

कंपनी की ओर से इस फैक्‍ट्री बनाने पर आए खर्च की कोई जानकारी स्‍पष्‍ट तौर पर जारी नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फैक्ट्री का कुल निवेश CNY 2.4 बिलियन भारतीय रुपयों में यानी 2700 करोड़ है और इस फैक्‍ट्री का 81,000 वर्ग मीटर का कंस्ट्रक्शन एरिया है।

AI का यूज करती है फैक्ट्री

दुनिया में बहुत सी कंपनियों की फैक्ट्रियां हैं, जो 24 घंटे काम करती हैं हालांकि, शाओमी की नई फैक्ट्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है, जिसकी मदद से वह उत्पादन के दौरान किसी भी समस्या को पहचान सकती है और बहुत कम इंसानों के बिना उसका काम किया जा सकता है।

य‍ह भी पढ़ें-  7 करोड़ पीएफ मेंबर्स के लिए खुशखबरी: आम बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article