Xiaomi Mi 10i Launched: शाओमी का धांसू फोन Mi 10i भारत में लॉन्च, 8 जनवरी से शुरू होगी सेल, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mi 10i Launched: शाओमी का धांसू फोन Mi 10i भारत में लॉन्च, 8 जनवरी से सेल, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mi 10i Launched in India: शाओमी का धांसू फोन Xiaomi Mi 10i आज भारत में लॉन्च हो गया है। जबरदस्त फीचर्स वाले इस फोन को 20999 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की पहली सेल 8 जनवरी से शुरू होगी, बिक्री के लिए mi.com और amazon पर उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं Mi 10i मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Mi 10i के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरियंट 21,999 रुपये और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। इसमें ग्राहकों को पैसिफिक सनराइज (Pacific Sunrise Colour), अटलांटिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे। ‘पैसिफिक सनराइज’ कलर ऑप्शन खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए उतारा गया है।

Xiaomi Mi 10i फोन का कैमरा और बैटरी
इस 5G फोन में 4,820mAh की बैटरी दी गई है, इसमें 33वाट फास्ट चार्जर मिलेगा। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 165.38 x 76.8 x 9 मिलीमीटर और वजन 214.5 ग्राम है। Mi 10i मोबाइल में स्नैपड्रैगन 750G (Snapdragon 750G) प्रोसेसर के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में अपर्चर F/1.75 के साथ 108 MP प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर F/2.2 के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2MP मैक्रो व 2MP डेप्थ सेंसर दिए गए हैं।

भारतीय बाजार में Mi 10 सीरीज के कई फोन बिक रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से Mi 10, Mi 10 Pro, Mi 10 Lite, Mi 10 Ultra और Mi 10 Lite Zoom Edition हैं।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password