Xiaomi Civi 4 Pro: नया Xiaomi Civi 4 Pro अभी चीन के बाद भारत में आने की तैयारी कर रहा है। यह पहली बार होगा जब Civi सीरीज़ को भारत में पेश किया जा रहा है।
इससे पहले इस सीरीज़ का कोई भी पिछला मॉडल देश में उपलब्ध नहीं था। Xiaomi ने हाल ही में भारत में 14 सीरीज भी लॉन्च की है, जिसमें स्टैंडर्ड और अल्ट्रा दोनों मॉडल शामिल हैं। यह संभव है कि Civi 4 को जल्द ही रीब्रांड करके भारत में रिलीज़ किया जा सकता है।
Xiaomi के नए फोन को BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया है। मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि भारत में लॉन्च होने पर इसे ‘Xiaomi 14 Civi’ कहा जा सकता है, हालाँकि पहले अफवाहें थीं कि इसका नाम Xiaomi 14 Lite होगा।
ट्विटर पर शेयर की झलक
बता दें कंपनी ने इस नए और धमाकेदार फोन Xiaomi Civi 4 Pro की कुछ झलक शेयर की हैं. इस वीडियो में ऐसा देखा जा सकता है कि कंपनियों ने iPhone और iPad जैसी चीजों को Apple से कॉपी किया है।
#CinematicVision – Coming Soon! pic.twitter.com/Exnu9If9Da
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) May 21, 2024
Civi 4 Pro के फीचर
डिस्प्ले (Display): 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।आपको बता दें इस डिस्प्ले में आपको 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा।
ग्लास (Glass): आपको फ़ोन स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा।
स्टोरेज (Storage): आपको इस फोन में LPDDR5x 16जीबी रैम और UFS 4.0 512 जीबी स्टोरेज दी जा रही है।
प्रोसेसर (Processor): इस फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 का प्रोसेसर मिल रहा है
कैमरा
सिवी 4 प्रो के स्पेसिफिकेशन शानदार फोटोग्राफी के लिए आपको तीन कैमरे के साथ रियर में एलईडी फ्लैश दिया जा रहा है।
♦ जिसमें 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा जो कि 50 मेगापिक्सल के Leica Summilux लेंस के साथ आता है।
♦ साथ ही आपको 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया जा रहा है।
♦ इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरे के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है।
Civi 4 Pro बैटरी और पावर बैकअप
आपको इस फोन में 67 वॉट कि 4700 mAh कि बैटरी दी जा रही है। यह बैटरी को फ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग देगी। बात करें सिक्योरिटी कि तो आपको इसमें डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं ये फ़ोन Xiaomi HyperOS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
इसके अलावा आपको इस फोन में 5G, 4G VoLTE नेटवर्क वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी चार्जर दिया जाएगा।