X News Update: एक्स पर अब अपलोड कर सकेंगे 2-3 घण्टे का वीडियो

जब से एलन मस्क ने वर्तमान एक्स यानी ट्विटर की कमान संभाली है तब से आये दिन ट्वीटर पर नए नए बदलाव देखने को मिल रहे है

X News Update: जब से एलन मस्क ने वर्तमान एक्स यानी ट्विटर की कमान संभाली है तब से आये दिन ट्वीटर पर नए नए बदलाव देखने को मिल रहे है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए मस्क एक्स पर नए नए फीचर्स ऐडऑन कर रहे हैं। अब उन्होंने एक्स यूजर्स को एक काम का फीचर दे दिया है। एक्स के यूजर्स अब वेबसाइट पर लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

हालांकि यह फीचर अभी सिर्फ एक्स के पेड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। एक्स पर लंबे वीडियो अपलोड करने वाले इस फीचर की काफी दिनों से मांग चल रही थी।

पेड यूजर्स अब कई घंटों तक का वीडियो एक्स पर अपलोड कर सकते हैं। अगर आप एक्स के पेड यूजर हैं तो आप 3 घंटे और 2 घंटे तक का वीडियो अपलोड कर पाएंगे।

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा वीडियो की क्वालिटी के हिसाब से आपको ड्यूरेशन मिलेगी।

वीडियो डाउनलोड करने का भी होगा ऑप्शन

अगर आपका वीडियो 1080p रेजोल्यूशन का है तो आप 2 घंटे तक का वीडियो अपलोड कर पाएंगे। अगर आपके वीडियो की क्वालिटी 720p की है तो आप 3 घंटे तक का वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।

इतना ही नहीं यूजर्स को टाइमलाइन में आ रही वीडियो को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिलेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपकी वीडियो को कोई डाउनलोड न कर पाए तो इसके लिए आपको डाउलोड ऑप्शन को डिसेबल करने का भी ऑप्शन होगा।

विज्ञापन के लिए प्रस्ताव जारी

अपने X विज्ञापन राजस्व कार्यक्रम के माध्यम से क्रिएटर्स को भुगतान करने के बाद पत्रकारों को लुभाने के अपने नवीनतम प्रयास में एक्स मालिक ने अब मीडिया घरानों को पैसा बनाने के एक नये तरीके का प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने पोस्ट किया, “हमारा विज्ञापन राजस्व हिस्सेदारी कार्यक्रम उन संगठनों (समाचार या अन्य) पर भी लागू होता है जो भाग लेना चाहते हैं।

X के वीडियो को आप स्मार्ट टीवी पर भी चला सकते हैं

एलन मस्क एक्स को अधिक सुविधा जनक बनाना चाहते हैं जिससे यूजर्स की ज्यादातर जरूरतें यही से पूरी हो सकें। इसके लिए नए नए फीचर्ज जोड़े जा रहे हैं।

वीडियो अपलोड ऑप्शन देने के साथ ही पेड यूजर्स को एक्स में Airplay का भी ऑप्शन दे दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप एक्स के वीडियो को आप अपनी स्मार्ट टीवी पर भी चला सकते हैं।

इस फीचर की मदद से आप लंबी वीडियो को आसानी से देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:

Basmati Rice Export: इससे कम कीमत के बासमती चावल के निर्यात पर रोक, केंद्र सरकार का निर्देश

Stock Market: बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से 3 कंपनियों के शेयर में आई गिरावट, जानिए कितान हुआ नुकसान

Chanakya Niti: मूर्खों की श्रेणी में आते हैं ऐसे लोग, समाज में कभी नहीं मिलता मान-सम्मान

Kamal Nath: पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान, MP की जनता को दिए 11 वचन, जानें इन 11 वचनों के बारे में

MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में अगले 10 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए पूरी खबर

X News Update, एलन मस्क, एक्स न्यू अपडेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article