WTC 2023 Final: कब खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल? जानिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमों का अभ्यास मैच जारी है।

WTC 2023 Final:  कब खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल? जानिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

WTC 2023 Final IND vs AUS: चेन्नई सुपर किंग्स की पांचवी बार की जीत के साथ जहां पर आईपीएल 2023 का सीजन खत्म हो गया है वहीं पर आने वाले दिनों में फिर क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने वाला है। यहां पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमों का अभ्यास मैच जारी है।

जानिए किनके हाथों में होगी जिम्मेदारी

यहां पर क्रिकेट की खबरों की मानें तो, इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस के हाथों में कमान रहेगी। आपको बता दें कि, इसे लेकर टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC फाइनल खेलेगी। बता दें कि, चैंपियनशिप के फाइनल मैच की शुरूआत 7 से लेकर 11 जून 2023 पर खत्म होगी। यहां पर फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है यहां पर अगर बारिश या किसी स्थिति में मैच कराए जाएंगे।

[caption id="" align="alignnone" width="680"]Image विराट कोहली[/caption]

[caption id="" align="alignnone" width="680"]Image रोहित शर्मा[/caption]

कहां और कितने बजे देखा जाएगा मैच

आपको बताते चले कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाने वाला है जिसकी शुरूआत दिन में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से हो जाएगी। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो, भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है, वहीं मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

जानिए फाइनल के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नाम

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article