/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-53-2.jpg)
Wrestlers Protest: देश के पहलवानों की मांग का मुद्दा जहां पर थमा नहीं है वहीं पर अब पहलवानों ने एक बड़ा ऐलान कर सबको चौका दिया है। यहां पर आज विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज अपने मेडलों को गंगा में प्रवाहित कर देंगे। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा।
जानिए पहलवान विनेश फोगाट का ट्वीट
यहां पर सोशल मीडिया पर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि, 'इंडिया गेट उन शहीदों की जगह है, जिन्होंने देश के लिए अपने देह त्याग दिए. हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही होती थी. अ​पवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं. अब लोगों को समझना होगा कि वह अपनी इन बेटियों के साथ खड़ें हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफेदी वाले तंत्र के साथ. आज शाम छह बजे हम हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे।
पवित्रता से हासिल किया मेडल
यहां पर आगे पहलवान विनेश ने लिखा कि, हम इन मेडलों को गंगा में इसलिए बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं. जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था. ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं. पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है। आपको बताते चले कि, 28 मई को पहलवानो के धरने को जहां पर खत्म कर दिया गया वहीं पर जबरन उन्हें जेल में भर रहे थे। जिसके बाद अब पहलवानों का एलान सामने आया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us