पेरिस ओलिंपिक से बहुत बड़ी खबर भारत को बड़ा झटका ओलिंपिक से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित नहीं खेल पाएंगी कुश्ती का फाइनल मुकाबला बुधवार को वजन 50 kg से ज्यादा निकला तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा वजन होने से अयोग्य घोषित ज्यादा वेट के कारण नहीं खेल पाएंगी फाइनल.