हाइलाइट्स
-
RCB ने पहली बार जीता खिताब
-
फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया
-
स्मृति मंधाना की कप्तानी में जीता खिताब
WPL FINal: फाइनल मुकाबले में RCB की टीम ने Delhi Capitals की टीम को हराकर WPL का खिताब जीता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग-2024 में अपना पहला टाइटल जीत लिया है. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। यह बेंगलुरु की इस लीग में दिल्ली पर पहली जीत है.
WPL में RCB की पहली जीत, जो मेंस टीम नहीं कर पाई वो वीमेंस ने किया, फाइनल में दिल्ली को हराकर जीता खिताब#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2024 #WPLFinal #DCvRCB pic.twitter.com/EeYzHIvBVU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 17, 2024
खत्म हुआ 16 साल का सूखा
RCB की पुरुष और महिला टीम (WPL Final) के इतिहास में कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती थी. 2008 से मेंस टीम आईपीएल खेल रही है. वहीं WPL की शुरुआत 2023 में हुई थी.
2024 सीजन में RCB की वीमेंस टीम ने WPL का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ RCB का ट्रॉफी न जीतने का 16 साल का सूखा भी खत्म हो गया.
इन खिलाड़ियों ने जीते अवार्ड
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024 Full Award List) में इन खिलाड़ियों ने जीते अवार्ड ऑरेंज कैप एलिस पेरी ने अपने नाम किया. उन्होंने सबसे ज्यादा 347 रन बनाए.
पर्पल कैप पर श्रेयांका पाटिल ने कब्जा जामाया उन्होंने 13 विकेट लिए. इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड भी श्रेयांका पाटिल के नाम रहा. फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच सोफी मोलिनेक्स बनीं.
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड दीप्ति शर्मा को मिला. वहीं टूर्नामेंट का बेस्ट कैच अवार्ड सजना सजीवन ने जीता. सुपर स्ट्राइकर का अवार्ड जॉर्जिया वॉरहैम ने अपने नाम किया.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 20 सिक्स शेफाली वर्मा ने लगाए. वहीं सिक्स सीजन का हाईस्कोर हरमनप्रीत कौर ने 95 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: अश्विन को नहीं मिल रहे IPL ओपनिंग मैच के टिकट, सोशल मीडिया पर CSK मैनेजमेंट से लगाई गुहार
बता दें महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में यह दूसरा सीजन था . जिसमें आरसीबी ने चैम्पियन बनकर उस सूखे को समाप्त कर दिया जो सालों से मेंस टीम में चला आ रहा है. मेंस टीम बीते 16 सालों से एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. इस सीजन में अब आरसीबी की मेंस टीम पर आईपीएल में सभी की नजरें रहेंगी.