Coronavirus Updates: कोरोना से भारत में चिंताजनक स्थिति, PM मोदी ने बुलाई बैठक, लॉकडाउन पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। कोरोना के हालात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11:30 बजे एक अहम बैठक करने वाले हैं। देशभर में हालात पर नजर रखने के लिए पीएम स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के तमाम अफसरों के साथ बैठक करेंगे। उधर दोपहर 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi will chair an important meeting on the #COVID19 related situation at 11:30 am today. pic.twitter.com/ICJY2aXxgM
— ANI (@ANI) April 19, 2021
देश में अब तक संक्रमित हो चुके हैं लोग
भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है।