Sukanya Samriddhi Yojna: हमारे देश में आज भी कई जगह घरों में बेटी के जन्म पर परिवार चिंतित होते हैं. कई लोगों सोचते हैं कि बेटी की शादी, पढ़ाई और उनकी देखभाल कैसे होगी. कई परिवार इतने गरीब होते हैं कि वे अपनी बेटियों को पढ़ा नहीं पाते हैं. लेकिन अब केंद्र सरकार की ये स्कीम आपकी बेटी के भविष्य के लिए लाभ दायक साबित होगी.
दरअसल केंद्र सरकार देश की बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस स्कीम में आपको थोड़े-थोड़े रूपए जमा करना है. ये पैसा आपको आपकी बेटी की शादी या पढ़ाई के समय आसानी से निकल सकते हैं. जिससे आप पर अचानक से पैसों का भार नहीं पड़ेगा.
आपको इस स्कीम के लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना होगा. आज हम आपको इस स्कीम से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
2015 में हुई थी शुरुआत
भारत में लड़कियों का योगदान हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर देखने को मिलता है. आज हर क्षेत्र में बेटियों नए आयामों को हासिल कर रहीं है. लेकिन आज भी कई परिवार अपनी बेटियों की परवरिश को लेकर चिंता में रहते हैं. जिसके चलते सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जाती है.
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत शुरू की गई यह एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना की मदद से माता-पिता अपनी थोड़ी-थोड़ी बचत से बेटी के भविष्य के लिए आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं. इस योजना में बेटी के 21 साल के होने के बाद उन्हें अच्छी खासी मोटी रकम मिलती है.
जिसका उपयोग बेटियों की पढ़ाई और शादी में किया जाता है.
पोस्ट ऑफिस में जमा होती है राशि
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से बेटी के पिता की टेंशन दूर हो जाएगी. इस सुकन्या समृद्धि योजना में 0 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की बेटियों का पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होता है. पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम में धीरे-धीरे निवेश करने पर आपको प्रति वित्त वर्ष 8.2% का ब्याज भी मिलता है.
आप इस सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम 250 रूपए और 1 साल में अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक का निवेश करते हैं तो उन्हें टैक्स में भी छूट मिलती है.
एक साथ मिलगा इकठ्ठा पैसा
इस सुकन्या समृद्धि योजना में आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार निवेश कर सकते हैं. जिसमें अप कम से कम 250 रूपए और 1 साल में अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल हो जाएगी तप 10 क्लास के बाद भी पैसे अकाउंट से निकाले जा सकते हैं.
इस पैसों से आपकी बेटी की पढ़ाई में आर्थिक रूप से मदद मिलेगी. इसके साथ ही जब ये स्कीम मैच्योर हो जाएगी तो आपको इसमें टैक्स भी नहीं देना होगा. इस योजना में आपको लगभग 15साल तक निवेश करना जरुरी है. क्योंकि इस स्कीम की मैच्योरिटी 21 साल होती है.