CoronaVirus से भारत में चिंताजनक स्थिति, PM ने बुलाई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, ले सकते हैं नए बड़े फैसले -

CoronaVirus से भारत में चिंताजनक स्थिति, PM ने बुलाई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, ले सकते हैं नए बड़े फैसले

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कारण मची अफरा-तफरी के बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बाद एक कई बैठक करेंगे। आज पीएम मोदी उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। चिंताजनक हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में कल प्रस्तावित रैली रद्द कर दी है। पीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो कोरोना संबंधी एक हाई-लेवल रिव्यू बैठक करेंगे, इस वजह से रैली रद्द कर दी गई है।

 

PM मोदी के कल के कार्यक्रम

– सुबह 9 बजे, पीएम मोदी आंतरिक बैठक में कोविड -19 संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे।

– सुबह 10 बजे, देश में कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।
– दोपहर 12:30 बजे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे।

चुनाव प्रचार नहीं करेंगे PM मोदी!

इसके बाद प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल में कोई चुनावी कार्यक्रम तय नहीं है. ऐसे में समझा जा रहा है कि अब वह राज्य में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। ऑक्सीजन के मसले पर देश के 6 हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। इस बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन सप्लाई वाली गाड़ियों को न रोका जाए। इससे पहले गुरुवार को देश में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। इसमें उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि राज्यों को की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password