Income Tax Free Countries: भारत में मंगलवार को 2024-25 के लिए सरकार का आम बजट पेश हुआ है। मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में सांतवी बार बजट पेश किया है। इस बजट में महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया है।
इस बजट में कुछ चीजों के दाम में बढ़ोतरी की गई है तो कई वस्तुओं के दाम घटाए गए हैं। ये पेश हुआ बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लोगों को बजट पसंद आ रहा है। इसी के साथ कुछ लोगों का मानना है कि इसमें कुछ अच्छा किया जा सकता था।
आज पेश किए बजट में नए टैक्स को कम किया गया है इसके द्वारा टैक्सपेयर्स को राहत दी गई है। इसमें 0 से 3 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
7 से 10 लाख रुपए तक इनकम होने पर 10% इनकम टैक्स देना होगा। इस पेश हुए बजट के बीच हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने यहां रहने वाले नागरिकों से 1 रुपए भी टैक्स नहीं लेते हैं फिर भी उनका देश काफी तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है
UAE है टैक्स फ्री देश
दुनिया के टैक्स फ्री देशों में पहले नंबर पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का नाम आता है। ये देश में जनता से किसी भी तरह का कोई व्यक्तिगत टैक्स नहीं वसूला जाता है।
इसके बजाय, सरकार अप्रत्यक्ष करों जैसे वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) और अन्य टैक्स पर निर्भर करती है। UAE की इकोनॉमी तेल और टूरिज्म की वजह से काफी मजबूत होती जा रही है।
सऊदी अरब नहीं लेता एक भी रुपए टैक्स
सऊदी अरब ने भी अपनी जनता को टैक्स से पूरी तरह से दूर रखा हुआ है। इस देश ने डायरेक्ट टैक्स को खत्म कर दिया है।
सऊदी अरब में लोगों को अपनी कमाई का एक भी हिस्सा टैक्स के तौर पर सरकार को नहीं देना पड़ता है। इस देश में भी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू होती है।
भारतीयों को मिली है टैक्स में राहत: दुनिया के ये देश जनता से नहीं लेते इनकम टैक्स! जानें कैसे चलाते हैं अपना काम#incometaxfree #incometax #UnionBudget2024 #IndiaBudget2024 #PMModi #NirmalaSitharaman #financeministry #बजट #बजट2024
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/YJE4UfYrzp pic.twitter.com/HHdCYfnG3y
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 23, 2024
इससे ही मिलने वाले पैसों से देश की इकोनॉमी चलाई जाती है। इस देश की गिनती मजबूत देशों में की जाती है।
कुवैत है टैक्स फ्री देश
कुवैत भी टैक्स-फ्री देशों (Tax Free Countries) की लिस्ट में से एक हैं। इस देश में कोई व्यक्तिगत आयकर नहीं है। इस देश की इकोनॉमी तेल पर आधारित होती है।
ये देश जनता से एक भी रुपया टैक्स के तौर पर नहीं लेती है। कुवैत की इकोनॉमी में सबसे बड़ा हिस्सा तेल निर्यात (Oil Export) से ही आता है,
जिससे सरकार को डायरेक्ट टैक्स लेने की कोई जरूरत ही नहीं होती है। टैक्स-फ्री (Income Tax Free Countries) कंट्री होने के बावजूद भी कुवैत एक समृद्ध अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरता हुआ देश है।
ओमान देश है टैक्स फ्री
दुनिया में एक और देश ओमान भी टैक्स न लेने वाले देशों की लिस्ट में आता है। ओमान के जो नागरिक हैं उनसे सरकार व्यक्तिगत टैक्स नहीं लेती है।
इसकी वजह ओमान का मजबूत ऑयल और गैस सेक्टर माना जाता है। इससे ही देश की इकोनॉमी मजबूत होती है।
कतर नहीं लेता नागरिकों से टैक्स
कतर भी एक ऐसा देश है जो अपने देश में रहने वाले नागरिकों से व्यक्तिगत टैक्स नहीं लेता है।
कतर भी अपने ऑयल सेक्टर के कारण काफी मजबूत है। यह देश बेशक छोटा है लेकिन यहां रहने वाले लोग बहुत होते हैं। यहां पर भी इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है।
यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल