World's Most Expensive Tomato Seeds: 1KG टमाटर की कीमत इतनी कि चकरा जाएंगे आप, जानें कौन सा हैं ये टमाटर

ऐसे में दुनिया के सबसे महंगे टमाटर की कीमत की बात की जाए तो इतनी करोड़ है जिसे खरीदने में गाड़ी और घर ना बिक जाएं।

World's Most Expensive Tomato Seeds: 1KG टमाटर की कीमत इतनी कि चकरा जाएंगे आप, जानें कौन सा हैं ये टमाटर

World's Most Expensive Tomato Seeds: इन दिनों सब्जियों के मामले में टमाटर के भाव आसमान छूं रहे है जिसकी वजह से अब रसोई से लेकर रेस्टोरेंट में टमाटर लगभग कामयाब होने लगा है। ऐसे में मौजूदा हालात में दिल्ली में टमाटर का दाम 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में यह 80-110 रुपये प्रति किलोग्राम है। ऐसे में दुनिया के सबसे महंगे टमाटर की कीमत की बात की जाए तो इतनी करोड़ है जिसे खरीदने में गाड़ी और घर ना बिक जाएं।

ये है खास किस्म का टमाटर- समर सन टमाटो

यहां पर खास किस्म का यह टमाटर समर सन टमाटो (Special Summer Sun Tomato) है जो यूरोपीय मार्केट में पाया जाता है। इस प्रकार के टमाटर की बात की जाए तो, सकी खोज हज़ेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) नामक कंपनी ने की है. इस टमाटर की खासियत यह है कि यह खाने में अत्यंत स्वादिष्ट होता है. कंपनी दावा करती है कि इसका स्वाद एक बार चखने पर बार-बार इसकी मांग करने का मन करेगा. इस टमाटर की कीमत का आंकलन इसके बीज की रेट के आधार पर किया जा सकता है।

कितने में खरीद पाएंगे 1 किलोग्राम टमाटर

यहां पर इस खास प्रकार के टमाटर को आप खरीदना चाहेंगे तो 1 किलोग्राम बीज की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये तक हो सकती है। इतना ही समर सन टमाटो के 1 बीज से लगभग 20 किलोग्राम टमाटर की उत्पादन की जा सकती है. क्योंकि इस स्वादिष्ट टमाटर में बीज नहीं होते हैं, इसलिए किसानों को हर बार कंपनी से ही बीज खरीदने पड़ते हैं।

किसानों के लाभ के लिए करती है विकसित

आपको बताते चलें , टमाटर के बीज का निर्माण करने वाली कंपनी के अनुसार, वे उच्च-गुणवत्ता वाले टमाटर के बीज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लोगों और किसानों के लाभ के लिए वे नए बीज विकसित करती हैं. बीज को विभिन्न परीक्षणों के बाद ही बाजार में लाया जाता है.

पढ़ें ये भी-

Saira Banu instagram Debut: एक्ट्रेस सायरा बानो ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, दिलीप कुमार संग तस्वीर की शेयर

Kaam Ki Baat: थ्रेड्स के आते हीं मचा हड़कंप, ट्वीटर की बढ़ी मुश्किलें, जानें कैसे करें उपयोग

Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के चल गांव में बारिश से बही ट्रॉली, इतने गावों का संपर्क कटा

Hair Mask For Hair Fall: क्या आप भी बारिश में झड़ते बालों से हैं परेशान? इन दो हेयर मास्क से बालों में लाएं जान

Indore News: इंदौर में नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज, इस ट्वीट की वजह से हुई शिकायत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article