World's First Beer Powder: बियर पीने के शौकीनों के लिए खुशखबरी ! अब पाउडर के घोल से चंद मिनटों में बनेगी चिल्ड बियर

ऐसे में जर्मनी ने एक ऐसा बियर पाउडर ढूंढ निकाला है, जो दो चम्मच पाउडर ठंडे पानी में घोलिए और चिल्ड बियर तैयार होती है।

World's First Beer Powder: बियर पीने के शौकीनों के लिए खुशखबरी ! अब पाउडर के घोल से चंद मिनटों में बनेगी चिल्ड बियर

World's First Beer Powder: हर कोई पार्टी हो या स्पेशल मौका बीयर और एल्कोहल लेना नहीं भूलता है यह खास खबर बियर का सेवन करने वाले लोगों के लिए है जहां पर हर जगह आप लेकर नहीं जा सकते और ना ही हर जगह पी सकते हैं. कई बार बियर, शॉप से घर लाते-लाते गर्म भी हो जाती है। ऐसे में जर्मनी ने एक ऐसा बियर पाउडर ढूंढ निकाला है, जो दो चम्मच पाउडर ठंडे पानी में घोलिए और चिल्ड बियर तैयार होती है।

जानिए कहां से आया बियर पाउडर

आपको बताते चलें कि, दुनिया का पहला बियर पाउडर पूर्व जर्मनी ने लाया है जहां पर अपनी तरह का पहला अविष्कार है. यानी इससे पहले आज तक कभी भी बियर को पाउडर रूप में नहीं देखा गया था। इसे बनाने वाले नोएत्सेले ब्रुअरी है जिन्होने बताया कि, ये बियर पाउडर साल के अंत तक बाजार में आ जाएगा. इसके साथ ही वो कहते हैं कि बोतल बंद बियर को एक्सपोर्ट करने में जितना ज्यादा कार्बन उत्सर्जन होता है, इससे उतना नहीं होगा। जहां पर इसे आप खरीद कर रख सकते हैं और जब मन चाहे तब आप उससे बियर बना सकते हैं. आप बोतल या गिलास में इसके दो चम्मच डालिए और मिलाइए बियर तैयार हो जाती है।

ImageImage
भारत में कब आएगा बियर पाउडर

आपको बताते चलें कि, यहां पर बियर पाउडर भारत में कब आएगा इस सवाल का जवाब दे तो, आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि भारत में इसे आने के लिए कई कानूनी प्रोसीजर से गुजरना पड़ेगा। फिलहाल यह सिर्फ जर्मनी में मिल रहा है, पूरी दुनिया में नहीं आया है।

देखें वीडियो यहां

— DW News (@dwnews) March 23, 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article