रोबोटिक सांपों वाली दुनिया की पहली AI ड्रेस: काली ड्रेस पर सुनहरे सांप, देखने वाले को घूरने लगते हैं सांप, देखें वीडियो

First AI Dress: Google कंपनी में काम करने वाली एक Employe ने हाल ही में दुनिया की पहली AI ड्रेस बनाई है और इसने इंटरनेट पर कई लोगों को

रोबोटिक सांपों वाली दुनिया की पहली AI ड्रेस: काली ड्रेस पर सुनहरे सांप, देखने वाले को घूरने लगते हैं सांप, देखें वीडियो

First AI Dress: Google कंपनी में काम करने वाली एक Employe ने हाल ही में दुनिया की पहली AI ड्रेस बनाई है और इसने इंटरनेट पर कई लोगों को चौका दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1808790329333629261

Google कंपनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर और SheBuildsRobots.org की संस्थापक क्रिस्टीना अर्न्स्ट ने ये ड्रेस बनाई है।

publive-image

इनके द्वारा चलाया जा रहा SheBuildsRobots.org का काम लड़कियों को रोबोट बनाने के बारे में शिक्षित करना है।

क्रिस्टीना ने अपनी ड्रेस की पिक्‍चर्स शेयर की हैं जिसमें इनकी ड्रेस काफी अलग दिखाई दे रही है।

publive-image

इस ड्रेस में चेहरे की पहचान करने के लिए रोबोटिक साँप लगे हुए हैं साथ ही इस ड्रेस को देखने वालों को सांप घूरने लगते हैं।

publive-image

अमेरिका की क्रिस्टीना अर्न्स्ट ने दुनिया की पहली एआई ड्रेस बनाने का दावा किया है। यह काले रंग की है और इसका नाम नाम मेडुसा ड्रेस रखा गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1808766650121875878

ड्रेस पर कमर की चारों ओर तीन सुनहरी सांप लगे हैं। एक सुनहरा रोबोटिक सांप गर्दन की चारों ओर भी लगाया गया है।

publive-image

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वीडियो में क्रिस्टीना ने बताया, 'मैंने इस रोबोटिक स्नेक ड्रेस को बनाया है और यह आखिरकार तैयार हो गई है।

ड्रेस में मैंने एक वैकल्पिक मोड कोड किया है। ये कोड चेहरों को पहचानने और रोबोटिक सांप का सिर ड्रेस की ओर देखने वाले व्यक्ति की तरफ मोड़ने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है इसलिए शायद यह दुनिया की पहली एआई ड्रेस हो सकती है।

publive-image

क्रिस्टीना गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। SheBuildsRobots.org नाम के प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं, जिसका उद्देश्य लड़कियों को रोबोट बनाने के बारे में शिक्षित करना है।

तकनीक के साथ उन्हें फैशन में भी रुचि है। ड्रेस उनका पसंदीदा प्रोजेक्ट है

publive-image

फैशन में काफी समय से डिजाइन के लिए AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक कि ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ग्राहक AI एप्स से कपड़े ट्राय कर रहे हैं।

इन एप के माध्सम से ग्राहक कपड़ों को अपने वास्तविक शरीर पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा सही लुक पाने के लिए कपड़ों के मनचाहे रंग, साइज और बनावट भी चुनी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Motorola 10 जुलाई को करेगा शानदार फोन लॉन्‍च: 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानें कीमत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article