Electric Car: दुनिया की सबसे तेज Electric कार लॉन्च, हैदराबाद ई-मोटर शो में आई नजर

Electric Car: दुनिया की सबसे तेज Electric कार लॉन्च, हैदराबाद ई-मोटर शो में आई नजर Electric Car: World's fastest electric car launched, seen at Hyderabad E-Motor Show

Electric Car: दुनिया की सबसे तेज Electric कार लॉन्च, हैदराबाद ई-मोटर शो में आई नजर

Electric Car: हैदराबाद में चल रहे ई-मोटर शो में दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च हो चुकी है। कार का नाम 'बतिस्ता' रखा गया है। ये कार रियल वर्ल्ड कंडिशन में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में सिर्फ 1.86 सेकंड का टाइम लेती है, जो एक ऑफिशियल रिकॉर्ड है। इस कार को भारत ऑटो मैकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्ण स्वामित्व वाली इटालियन लग्जरी कार ब्रांड ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना ने डिजाइन और डेवलप किया है। 11 फरवरी को हैदराबाद भारत की पहले फॉर्मूला ई ग्रैंड प्री की मेज़बानी करेगा जिसमें यह कार भाग लेगी।

इतनी है टॉप स्पीड

कार 0 से 200 किमी / घंटा की स्पीड पर पहुंचने में कार सिर्फ 4.75 सेकंड का टाइम लेती है। कंपनी ने कार के स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग पर काम किया है। कंपनी का दावा है कि कार को 31 मीटर के डिस्टेंस में 100 से 0 की स्पीड पर रोका जा सकता है। बतिस्ता में चारों व्हील पर पावर देने के लिए अलग- अलग मोटर दी गई हैं, जो 1400 किलोवॉट का कंबाइन पावर आउटपुट देती है ।

publive-image

कार में 120 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी पैक दी गई है, जो एक बार के फुलचार्ज पर 476 किलोमीटर की रेंज देती है। हाइपर जीटी बतिस्ता की पूरी बॉडी और चेसिस को कार्बन फाइबर से बनाया गया है। कार के एक मॉडल को असेंबल करने 1,250 घंटे से अधिक का समय लगता है। कंपनी इस कार की सिर्फ 150 यूनिट ही बनाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 19.45 करोड़ रुपए है।

Electric कार बतिस्ता न केवल दिखने में शानदार है बल्कि इटली में बनी अब तक की सबसे शक्तिशाली कार भी है। साथ ही यह आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे तेज गति वाली इलेक्ट्रिक कार भी है। इस मौके पर पिनिनफरीना की सीईओ पाओलो डेलाचा ने कहा, "हम हैदराबाद ई-मोटर शो में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं। हम भविष्य के लिए महिंद्रा समूह के साथ अपने सहयोग को मजबूत कर रहे हैं, और अधिक रोमांचक समाचार साझा करने पर काम कर रहे हैं।”

बता दें कि हैदराबाद ई-मोटर शो 8-10 फरवरी 2023 के बीच आयोजित किया गया। जहां कमर्शियल ईवी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ईवी पार्ट्स निर्माता और इन क्षेत्रों में स्टार्टअप 10,500 मीटर वर्ग के क्षेत्र में फैले अपने उत्पादों को दिखा रहे हैं। ई-मोटर शो वैश्विक और घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों को अपनी ताकत और क्षमताओं को दुनिया के सामने दिखाने के लिए एक मंच दे रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article