World's Biggest Rakhi: MP में बन रही है 1000 फ़ीट की सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक हो सकती है शामिल

इस साल रक्षाबंधन के मौके पर भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा में एक अनोखी राखी बनाई जा रही है। भाजपा नेता अशोक भारद्वाज द्वारा बनवाई जा रही

World's Biggest Rakhi: MP में बन रही है 1000 फ़ीट की सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक हो सकती है शामिल

World's biggest Rakhi: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस साल रक्षाबंधन के मौके पर भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा में एक अनोखी राखी बनाई जा रही है। भाजपा नेता अशोक भारद्वाज द्वारा बनवाई जा रही इस राखी की लंबाई 1000 फ़ीट होगी, जिसमे 25 फ़ीट का गोलाकार फूल बनाया जा रहा है।

प्लायवुड के ऊपर फोम लगाकर तैयार किया जा रहा है यह राखी

इस राखी को प्लायवुड के ऊपर फोम लगाकर तैयार किया जा रहा है। फोम को कलर करके उस पर मोती, सितारे व अन्य सामग्री से राखी को डिजाइन किया जा रहा है। राखी का धागा साफा को गूंथकर तैयार किया जा रहा है। बता दें कि इसका अंतिम छोर इतना पतला होगा कि इसे कलाई पर बांधा जा सकेगा।

राखी बनवाने के लिए इन राजतों से बुलाए कारीगर

इस राखी पर आयोजक अशोक भारद्वाज का दावा है कि राखी कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम मौजूद रहेगी। इस राखी को बनाने के लिए कोटा, दिल्ली और ग्वालियर के कारीगर बुलवाए गए हैं।

800 फुट की राखी गिनीज बुक में है शामिल

भाजपा नेता अशोक भारद्वाज का कहना है कि वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हुए थे और इसी पर विचार विमर्श चल रहा था कि राखी के त्योहार पर किस प्रकार का आयोजन किया जाए. ऐसे में यह आइडिया दिमाग में आया तो उन्होंने तुरंत इंटरनेट पर सर्च किया जिससे उन्हें पता चला कि लगभग 800 फुट की राखी अभी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। हालांकि अब भाजपा नेता के कहने पर पिछले 15 दिनों से 1000 फीट की राखी तैयार की जा रही है।

लाड़ली बहनें BJP नेता अशोक भारद्वाज को बाँधी सबसे बड़ी राखी

आज यानि की 31 तारीख को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र की लाड़ली बहनें BJP नेता अशोक भारद्वाज को यह राखी बांधेंगी। हालांकि इस राखी को लंबा बनाने में साफे से धागा बनाया जाएगा, ऐसे में दोनों छोर पर पतले धागे रहेंगे जो सांकेतिक तौर पर कलाई में बांधे जाएंगे।

मेहगांव विधानसभा में आयोजित होने वाले रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सहित तमाम अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक्स के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है ताकि इस सबसे लंबी राखी को रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया जा सकें। अब देखना यह है की यह राखी गिनीज बुक में शामिल हो रही है या नहीं।

ये भी पढ़ें:

G20 Summit: सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर अत्याधुनिक पैदल यात्री प्लाजा तैयार किया गया

RakshaBandhan: आईटीबीपी के जवानों ने सीमावर्ती गांवों के नागरिकों के साथ मनाया रक्षाबंधन

उत्तरी मेसिडोनिया के विदेश मंत्री 3 दिवसीय दौरे पर आए भारत, उपराष्ट्रपति से की भेंट

America: टेलीफोन प्रोवाइडर, बीमा कंपनियों से धोखाधड़ी के मामले में एक भारतीय नागरिक दोषी करार, जाने पूरी खबर

Jammu And Kashmir Election: केंद्र ने न्यायालय से कहा- जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय हो सकते हैं चुनाव, फैसला निर्वाचन आयोग लेगा

Raksha Bandhan, World Longest Rakhi, Guinness Book, राखी गिनीज बुक, MP News, World's biggest Rakhi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article