World Table Tennis Championship: भारतीय महिला टीम ने WTTC में उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया, पेरिस का टिकट कटने से दो कदम दूर भारत

World Table Tennis Championship: वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने अपना जलबा बिखेरा. उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया.

World Table Tennis Championship: भारतीय महिला टीम ने WTTC में उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया, पेरिस का टिकट कटने से दो कदम दूर भारत

   हाइलाइट्स

  •  चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम की दूसरी जीत
  • क्वाटर फाइनल में पहुंचने पर कटेगा पेरिस ओलंपिक का टिकट
  • मनिका बत्रा के नेतृत्व में उतरी थी भारतीय टीम

World Table Tennis Championship:दक्षिण कोरिया के बुसान में चल रही वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने अपना जलबा बिखेरा है. महिला टीम ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया है. महिला टीम की ओर से अर्चना कामत और दिया चितले ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने मुकाबले जीते. साथ ही टीम की सीनियर खिलाड़ी मनिका बत्रा ने भी जीत दर्ज की. 

   इस तरह चले तीनों मुकाबले

सबसे पहले अर्चना कामत ने रिमा गुफ्रानोव को 11-7, 11-3, 11-6 से शिकस्त दी. इसके बाद मनिका बत्रा ने मारखाबो मेगदिएवा को 11-7, 11-4, 11-1 से हरा दिया.वहीं तीसरे मुकाबले में दिया चितले ने रोजालिना खादजिएवा को 11-6, 10-12, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी.

Indian women table tennis teams disappoint in Olympic qualifier-महिला टेबल  टेनिस टीम ओलंपिक कोटा हासिल करने में हुईं नाकाम - India TV Hindi

संबंधित खबर: PM Modi Meets Rohan Bopanna: टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, उन्हें अपना रैकेट भेंट किया

   पहले मैच में हार के बाद लगाताक दूसरी जीत

भारत चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में चीन के खिलाफ 2-3 से हार गया था. इसके बाद भारत ने शानदार वापसी की. भारत फिलहाल दो जीत के बाद ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर चल रही है. ग्रुप 1 के अपने अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम मंगलवार को स्पेन से भिड़ेगी. भारत ने अपने पिछले मैच में हंगरी को 3-2 से हराया था.

   चैंपियनशिप से कटेगा पेरिस ओलंपिक का टिकट

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल में दोनों स्पर्धाओं में से प्रत्येक में आठ पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए जाएंगी. चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमें पेरिस ओलंपिक में क्वालिफाई कर पाएंगीं. ऐसे में भारतीय महिला टीम के पास पेरिस ओलंपिक में जाने का बड़ा मौका है.भारतीय टीम अपने ग्रुप में फिलहाल दूसरे स्थान पर है. बता दें भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने अभी तक पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article