देशभर में आज विश्व गौरैया दिवस मनाया जा रहा है…देश में कई शहरों में इस पक्षी को बचाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं….कानपुर के युवा गौरव बाजपेयी ने इस अभियान को 2014 में शुरू किया था….उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि गौरैया की संख्या में इजाफा हुआ है…गौरव ने गौरैया के लिए कई घर बनवाए हैं. अभियान के तहत वो गौरैया के लिए शेल्टर बनवाते हैं और उसमें भोजन और पानी की व्यवस्था करते हैं…..