World Snake Day 2025: छत्तीसगढ़ में पाए जाते हैं ये जहरीले सांप, काट लें तो क्या करें, जानें बचाव के तरीके

Chhattisgarh Snake Species: छत्तीसगढ़ राज्य का लगभग 44 प्रतिशत लैंड फॉरेस्ट से ढंका हुआ है, ऐसे में यहां सांपों का दिखना आम बात है। वर्ल्ड स्नेक डे के मौके पर आइए जानिए छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली सांपों की प्रजातियां और उनसे जुड़े खतरों और बचाव के उपाय। world-snake-day-2025-chhattisgarh-snake-species-snakebite-prevention-naglok-jashpur-raipur-rescue-chhattisgarh ke sabse jahrile saap-hindi-news-azx

Chhattisgarh Snake Species

World Snake Day 2025 Chhattisgarh Snake Species

Chhattisgarh Snake Species: छत्तीसगढ़ राज्य का लगभग 44 प्रतिशत लैंड फॉरेस्ट से ढंका हुआ है, ऐसे में यहां सांपों का दिखना आम बात है। वर्ल्ड स्नेक डे के मौके पर आइए जानिए छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली सांपों की प्रजातियां और उनसे जुड़े खतरों और बचाव के उपाय।

43 से ज्यादा प्रजातियां

publive-image

छत्तीसगढ़ में सांपों की करीब 43 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें जहरीले और गैर-विषैले दोनों तरह के सांप शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर प्रजातियां इंसानों के लिए खतनाक नहीं होतीं। प्रमुख सांपों में नाग, करैत, रसेल वाइपर, अजगर और चूहा सांप का नाम शामिल है।

ये सांप सबसे ज्यादा जहरीले

publive-image

विषैले सांपों में नाग, करैत और रसेल वाइपर सबसे ज्यादा घातक माने जाते हैं। वहीं अजगर और चूहा सांप जैसे सांप विषहीन होते हैं और इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते। कई सांप रात के समय ज्यादा एक्टिव रहते हैं और खाने की तलाश में घरों तक पहुंच जाते हैं।

‘नागलोक’ कहलाता है जशपुर जिला

publive-image

प्रदेश के जशपुर, रायगढ़ और कोरबा जिलों में सांपों की संख्या सबसे ज्यादा है। जशपुर जिले के तपकरा ब्लॉक को सांपों की वैरायटी के चलते इसे "नागलोक" का नाम दिया गया है। साल 2018 से 2022 तक राज्य में 17 हजार से ज्यादा सांप के काटने के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

बारिश के मौसम में बढ़ जाते हैं सांप के काटने के मामले

publive-image

बारिश के मौसम में जब जंगलों और खेतों में खाना मिलना मुश्किल होता है, तो सांप रिहायशी इलाकों की ओर रुख करते हैं। खासतौर पर रायपुर जिले में हर साल 200 से ज्यदा सर्पदंश के मामले सामने आते हैं, जिनमें अभनपुर क्षेत्र सबसे प्रभावित है।

यह भी पढ़ें- Snake Safety: बारिश में घर के इन 4 कोनों में सबसे ज्यादा छुपते हैं सांप, तुरंत छिड़कें ये लिक्विड, नहीं डालेंगे फिर डेरा

सांप काटने पर क्या करें?

  • घबराएं नहीं, शांत रहें
  • काटे गए शरीर को स्थिर रखें और कम हिलाएं
  • जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल पहुंचें
  • अंगूठी, कंगन या घड़ी तुरंत निकालें

सांप काटने पर क्या न करें?

  • घाव को बांधें नहीं
  • न घाव को काटें और न चूसें
  • बर्फ या ठंडा पानी न लगाएं
  • किसी तरह की जड़ी-बूटी या घरेलू नुस्खा न अपनाएं
  • पीड़ित को शराब या उत्तेजक पदार्थ न दें

सिर्फ 20% सांप ही होते हैं जहरीले

publive-image

एक्सपर्ट्स के मुताबिक देश में पाई जाने वाली सांपों की 80% प्रजातियां विषहीन होती हैं। सिर्फ 20% सांप ही ऐसे हैं जिनका जहर जानलेवा हो सकता है, यदि समय पर इलाज न मिले।

राजधानी में कहां-कहां मिले सांप?

  श्रेणी  प्रजाति  संख्या (रेस्क्यू)
  विषहीन सांप  धामन  85
  धोड़िया  38
  सैंड बोआ  29
  पितपिती  15
  अजगर  6
  विषैले सांप  नाग  19
  रसेल वाइपर  7
  करैत  4
  ट्री स्नेक  1
  अन्य  गोह (मानिटर लिज़र्ड)  7
  कोड़ियाला 27

यह भी पढ़ें- Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश में घर को सांपों से बचाने के लिए लगाएं ये पौधे, दूर भागेंगे सांप 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article