World Smallest Height Bodybuilder Marriage : 3 फीट 4 इंच के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर को मिली 4 फीट 2 इंच की दुल्हन ! वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

दुनिया में सबसे छोटे बॉडी बिल्डर के तौर पर जाना जाने वाले 3 फीट 4 इंच के प्रतीक विठ्ठल मोहिते को दुल्हन मिल गई है

World Smallest Height Bodybuilder Marriage : 3 फीट 4 इंच के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर को मिली 4 फीट 2 इंच की दुल्हन !  वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

महाराष्ट्र । World Smallest Height Bodybuilder Marriage इस वक्त की बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर दुनिया में सबसे छोटे बॉडी बिल्डर के तौर पर जाना जाने वाले 3 फीट 4 इंच के प्रतीक विठ्ठल मोहिते को दुल्हन मिल गई है जहां पर हाल ही में 4 फीट 2 इंच लंबी लड़की से शादी की है। लड़की का नाम जया है।

शादी फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर

आपको बताते चलें कि, बॉडी बिल्डर प्रतीक ने अपनी शादी की फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इनमें वह शादी की रस्में करते और डांस करते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक 28 साल के हैं और जया 22 साल की। प्रतीक जया से चार साल पहले मिले थे। दोनों के बीच प्यार हुआ और कुछ समय बाद उन्होंने सगाई कर ली।

गिनीज बुक में नाम है दर्ज 

आपको बताते चले कि, बॉडी बिल्डर का नाम 2021 में दुनिया के शॉर्टेस्ट कॉम्पिटिटिव बॉडी बिल्डर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2012 में अपने बॉडी बिल्डिंग करियर की शुरुआत की थी। पहले उन्होंने अपने कद की वजह से एक्सरसाइज करने और जिम के इक्विपमेंट पकड़ने में परेशानी आती थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article